#4 टॉर्नैडो DDT: कोफी किंग्स्टन, सैमी जेन, कलिस्टो, रे मिस्टीरियो, क्रिस्चियन, जॉन सीना
टॉर्नैडो DDT एक शानदार मूव है जोकि 'द न्यू डे' के सदस्य कोफी किंग्स्टन द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। ज़्यादातर क्रूज़वेट रैसलर्स के पास ये मूव होता है। ये मूव थोड़ी ऊँचाई या फिर रस्सी के ऊपर से किया जाता है। ये इतनी तेज़ी से किया जाता है कि विपक्षी रैसलर बस रफ़्तार से ही चकमा खा कर ध्वस्त हो जाता है। ये मूव यकीनन एडजस्टमेंट एटीट्यूड से बेहतर है।
Edited by Staff Editor