#3 सुपरप्लेक्स इंटू फैलकॉन ऐरो: सैथ रॉलिंस
ये मूव वाक्य देखने लायक है। और जिस तरह सैथ रॉलिंस इसे करते हैं ये और भी शानदार लगता है। ये मूव रोप के ऊपर से होने वाले वर्टिकल सप्लेक्स और पॉवर बॉम्ब का मिश्रण है। सैथ रॉलिंस अपने हर मैच में इस मूव का इस्तेमाल करते हैं। ये निसंदेह AA से बेहतर है क्यूंकि इसमें दो मूव्स की शक्ति है। इस मूव के लिए आपको काफी कसरत करनी पड़ती है। इस मूव के दौरान विरोधी रैसलर को रिएक्शन टाइम नहीं मिलता और वो एक के बाद एक दो बार मैट पर गिरता है।
Edited by Staff Editor