#2 टॉप रोप लैग ड्रॉप: जॉन सीना
जॉन सीना ने इस मूव का इस्तेमाल कुछ सालों पहले किया था और ये मूव एक फिनिशिंग मूव के तौर पर प्रभावित करने वाला लगा था क्योंकि एक ही वक्त पर विपक्षी रैसलर की गर्दन भी टूटती थी और उसका चेहरा भी मैट में लगता था। कुछ सालों तक उन्होंने इस मूव का इस्तेमाल किया लेकिन बाद में सीना ने इस मूव का इस्तेमाल कभी फिनिशर मूव के तौर पर नहीं किया। सीना को अपने कम मूव्स के लिए पहले ही आलोचना झेलनी पड़ती है। अगर वो इस मूव का इस्तेमाल एटीट्यूड एडजस्टमेंट की जगह करते हैं तो ये आलोचना तारीफ़ में बदल जाएगी।
Edited by Staff Editor