#1 टॉप रोप डाइविंग एल्बो: सीएम पंक
सीएम पंक काफी लोगों के चहीते हैं। भले ही ओल्ड स्कूल से अंडरटेकर का मज़ाक उड़ाना हो, दूसरे सुपरस्टार्स के सिग्नेचर मूव करना हो या टॉप रोप एल्बो ड्राप करना हो, सीएम पंक सबसे बेहतरीन हैं। ये मूव माचो मैन रैंडी को एक श्रद्धांजलि था लेकिन सीएम पंक ने इसे ऐसे किया कि ये एक मूव लगने लगा। पंक अपना सिग्नेचर मूव टॉप रोप एल्बो करने के बाद एनाकोंडा वाईस गृप का इस्तेमाल करते थे। पंक के पास GTS के जैसा शानदार फिनिशर मूव मौजूद है। जॉन सीना जैसी बॉडी और मसल्स वाले रैसलर के लिए टॉप रोप डाइविंग एल्बो, एटीट्यूड एडजस्टमेंट के मुकाबले ज़्यादा असरदार मूव है। लेखक: डेनियल हार्ट, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Staff Editor