रैसलिंग फैंस जानते हैं कि जॉन सीना इन दिनों WWE से बाहर जाकर फिल्मों में व्यस्त हैं। सीना चीन में जैकी चेन के साथ फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं। जॉन सीना ने ट्विटर के जरिए क्रिसमस पर आने वाले फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया। इस फिल्म में आर्मी की वर्दी में जॉन सीना, एक लड़की और रोबॉट नजर आ रहा है।The poster for @BumblebeeMovie is here... which means we’re getting close to everyone being able to enjoy it!!! I cannot wait for you all to see it in theaters this Christmas. #BumblebeeMovie pic.twitter.com/lTmmlVUhjE— John Cena (@JohnCena) November 12, 2018जॉन सीना प्रोफेशनल रैसलिंग के साथ-साथ फिल्म जगत का भी एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। सीना ने अपने करियर में काफी सारी फिल्में की हैं। द लीडर ऑफ सीनेशन की आने वाली प्रतिष्ठित फिल्म Bumblebee का हिंदी ट्रेलर लॉन्च हुआ था। ऐसे में जॉन सीना की ये फिल्म भारत में भी रिलीज़ होगी।Bumblebee ट्रांसफॉर्मर्स फ्रैंचाइजी की 5वीं फिल्म है। इससे पहले उनकी ट्रांसफॉर्मर्स, ट्रांसफॉर्मर्स: रिवेंज ऑफ फॉलन, ट्रांसफॉर्मर्स: डार्क ऑफ द मून, ट्रांसफॉर्मर्स: द ऐज ऑफ एक्सटिंक्शन, ट्रांसफॉर्मर्स: द लास्ट नाइट आ चुकी है। साल 2018 की क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली Bumblebee में जॉन सीना एक मिलिट्री वाले का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि अभी उनके रोल को लेकर बड़ी डिटेल में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि वो मिलिट्री पर्सनल हैं, जिसको पृथ्वी को बचाने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन सीना इस पहले 'द वॉल' फिल्म में भी मिलिट्री पर्सन का किरदार निभा चुके हैं।जॉन सीना का नाम दुनिया के सभी कोनों में जाना जाता है। उन्होंने WWE को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में बहुत बड़ा रोल निभाया है। अप्रैल महीने के बाद से सीना WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं। उन्होंने WWE रिंग में आखिरी मैच सुपर शो डाउन इवेंट में लड़ा था। जॉन सीना कोई अभी तक सर्वाइवर सीरीज़ के लिए एडवर्टाइज़ भी नहीं किया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि वो सीधे रॉयल रम्बल में एंट्री करेंगे।WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।