जॉन सीना WWE के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो जिम में सबसे ज्यादा पसीना बहाते हैं। सीना की कद-काठी को देखकर पता चलता है कि वो अपने शरीर पर काफी ध्यान देते हैं। जाहिर सी बात है रैसलिंग बिजनेस में अच्छे शरीर की बड़ी जरूरत होती है। लेकिन सीना ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो थोड़े से पतले नजर आ रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि उनकी मसल्स काफी तगड़ी लग रही हैं और हाथों, कंधों की नसों को आसानी से देखा जा सकता है।
पिछले कुछ समय से द लीडर ऑफ सीनेशन जैकी चेन की टीम के साथ लगातार अपनी बॉडी पर काम कर रहे हैं। वजन घटाने के बारे में उन्होंने पहली भी जानकारी दी थी। लेकिन अब सामने आई फोटो के जरिए उनके शरीर में आए बदलावों को साफ देखा जा सकते हैं। हम आपको बता चुके हैं कि जॉन सीना को 1 सितंबर के दिन चीन के शंघाई शहर में लाइव इवेंट में हिस्सा लेना है। अक्टूबर महीने में जॉन सीना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो-डाउन इवेंट में मैच लड़ेंगे। सीना, बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर इलायस और केविन ओवंस को टक्कर देंगे। पहले WWE ने सीना और केविन ओवंस के मैच की घोषणा की थी लेकिन अब सिंगल्स मैच को टैग टीम मैच में बदल दिया है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने विरोधियों इलायस और केविन को चेतावनी दी।
जॉन सीना को जैकी चेन के साथ मिलकर इस फिल्म में काम करना है। ऐसा हो सकता है कि फिल्म की जरूरत के हिसाब से सीना ने अपना वजन कम किया हो।