हमने आपको जून महीने के आखिर में जानकारी दी थी कि 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना एक नए मूव पर काम कर रहे हैं। उस दौरान सीना ने नया मूव लाने और उस पर काम करने को लेकर एक ट्वीट किया था। सीना नए मूव्स की तैयारियों में है जिसकों वो 1 सितंबर को होने वाले शंघाई के लाइव इवेंट में इस्तेमाल करेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले लाइव इवेंट के लिए एक नया मूव तैयार किया है जिसका खुलासा खुद सीना ने किया है। ऑस्ट्रेलिया में पहले जॉन सीना, केविन ओवंस के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने वाले थे लेकिन अब इसको बदल दिया गया है। अब जॉन सीना और बॉबी लैश्ले का मैच सुपर शो डाउन में केविन ओवंस और इलायस के खिलाफ होने वाला है। इसके लिए जॉन सीना स्पेशल मूव की तैयारी कर चुके हैं। अपने मूव के बारे में खुद जॉन सीना ने WWE के ट्विटर पेज पर पोस्ट करके जानकारी दी, इस पोस्ट में सीना पहले से ज्यादा फिट दिख रहे हैं।
सीना इस मूव्स की तैयारियां जैकी चेन सैंटर में कर रहे हैं। इससे पहले सीना ने कुछ पांच मूव सीख लिए थे और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए नया हथियार तैयार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया से पहले जॉन सीना 1 सितंबर को शंघाई के लाइव इवेंट में दिखने वाले हैं। सीना ने एलान किया था कि वो 1 सितंबर को चीन के शंघाई शहर में होने वाले लाइव इवेंट के दौरान अपने नए मूव का डेब्यू कराएंगे। द लीडर ऑफ सीनेशन ने इस बात की जानकारी फैंस को ट्वीट करके दी थी।
खैर, अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के नए मूव्स से पहले शंघाई में किस तरह का मूव देखने को मिलता है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में सीना का जबरदस्त मैच हुआ था। उसके बाद सीना को WWE टीवी पर नहीं देखा गया , अब सभी फैंस को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन का इंतजार हैं, ऑस्ट्रेलिया में ये इवेंट 6 अक्टूबर को होने वाला है, जिसमें टेकर बनाम ट्रिपल एच का मैच भी होगा।