जॉन सीना को चोट के बाद वापसी करने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 30 मई को वो कई महीनों बाद एक्शन में दिखाई देंगे। सभी फैंस को ये जानना है की अब WWE में सीना का नया रोल क्या हो सकता है। लेकिन इससे भी एक अलग बात सामने आ रही है, और वो है सीना का नए अवतार में दिखना है। कहा जा रहा है की सीना इस बार कुछ अलग ही रिंग गियर(ड्रेस) में दिखाई देंगे। WWE ने अपने शॉपिंग ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो ट्वीट की और बताया की सीना की नई मर्चनडाइज़ मार्केट में आ गई हैं, और इन्हे अभी ऑर्डर कर सकते हैं।
इसका मतलब ये की अब जॉन सीना एक नए ही रूप में दिखेंगे। हमने कुछ दिनों पहले ये भी देखा की सैथ रॉलिन्स ने अपनी वापसी पर रिंग में एक अलग ही गियर पहना था। जो अब मार्केट में उबलब्ध है। अब देखना होगा की जॉन सीना इस नई ड्रेस में कैसे दिखते है, वैसे समय-समय पर WWE अपने टैलंट के गियर बदलती रही है, तो इसमें कोई नई बात नहीं है।