जॉन सीना के लिए WWE NXT सुपरस्टार्स के साथ 5 ड्रीम मैच
जॉन सीना ने अपने लम्बे WWE करियर में कई रैसलर्स, लैजेंड्स और आनेवाले बड़े रैसलर्स के साथ लड़ाई की हुई है, जिसकी वजह से वो काफी बड़ा नाम बन गए हैं, लेकिन अब पार्ट-टाइमर बन चुके सीना के लिए अब भी कुछ ऐसे फिउड्स और मैच हैं जो उन्हें लड़ने चाहिए, पर क्या ऐसा होगा?आज हम नज़र डालते हैं उन 5 NXT रैसलर्स पर जिनसे जॉन सीना को लड़ना चाहिए:
#5 टॉमैसो सिएम्पा
टॉमैसो सिएम्पा बिज़नेस के सबसे बड़े हील हैं तो वहीँ जॉन सीना सबसे बड़े बेबीफेस, और अगर WWE टॉमैसो को मेन रॉस्टर में बुलाती है या सिएम्पा NXT से ही सीना को बुलाएं, तो मैट रैसलिंग के माहिर इस अद्भुत रैसलर के साथ सीना का फिउड एक ज़बरदस्त मैच होगा और फैंस इसको ज़रूर देखना चाहेंगे।
1 / 5
NEXT