जॉन सीना ने अपने लम्बे WWE करियर में कई रैसलर्स, लैजेंड्स और आनेवाले बड़े रैसलर्स के साथ लड़ाई की हुई है, जिसकी वजह से वो काफी बड़ा नाम बन गए हैं, लेकिन अब पार्ट-टाइमर बन चुके सीना के लिए अब भी कुछ ऐसे फिउड्स और मैच हैं जो उन्हें लड़ने चाहिए, पर क्या ऐसा होगा? आज हम नज़र डालते हैं उन 5 NXT रैसलर्स पर जिनसे जॉन सीना को लड़ना चाहिए:
#5 टॉमैसो सिएम्पा
टॉमैसो सिएम्पा बिज़नेस के सबसे बड़े हील हैं तो वहीँ जॉन सीना सबसे बड़े बेबीफेस, और अगर WWE टॉमैसो को मेन रॉस्टर में बुलाती है या सिएम्पा NXT से ही सीना को बुलाएं, तो मैट रैसलिंग के माहिर इस अद्भुत रैसलर के साथ सीना का फिउड एक ज़बरदस्त मैच होगा और फैंस इसको ज़रूर देखना चाहेंगे।
#4 वैल्वेटीन ड्रीम
22 साल के वैल्वेटीन ड्रीम ना केवल माइक पर अच्छे हैं बल्कि वो NXT Takeover में अद्भुत मैच भी लड़ते हैं जिन्हें मैच ऑफ़ द ईयर कहा जा सकता है, और इससे बड़ी बात भला क्या होगी कि खुद जॉन सीना ने उनके साथ मैच लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
अगर ऐसा होता है तो उसके लिए ड्रीम को मेन रॉस्टर में जाना होगा और इस मैच की वजह से उन्हें वो मेन इवेंट स्टार वाली पहचान मिलेगी जिसके वो लायक हैं।
#3 रिकोशे
रिकोशे ने इंडीज़ में काफी नाम कमाया था और उनका काम हमेशा ही अच्छा रहा है,जिसका एक उदहारण है उनका NXT में डेब्यू मैच, जो काफी अच्छा था। जॉन सीना ने छोटे कद वाले रैसलर्स के साथ अच्छी फाइट की है और इसमें कोई दोराय नहीं कि अगर ये और सीना एक साथ एक मैच में एक दूसरे के सामने आते हैं तो वो मैच देखने लायक होगा क्योंकि ये किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा।
#2 जॉनी गार्गानो
जॉनी गार्गानो का टॉमैसो सिएम्पा के साथ NXT चैंपियनशिप के लिए एक फिउड चल रहा है और ये मुमकिन है कि इसकी वजह से हमें वो जल्द मेन रॉस्टर में ना दिखें, लेकिन अगर ये मेन रॉस्टर में आते हैं और इनका जॉन सीना के साथ फिउड होता है तो NXT के इस बेबीफेस को फैंस से काफी प्यार मिलेगा, और उनके पास वो सारे मूव्स हैं जो उन्हें एक टॉप क्लास रैसलर बनाती है, और साथ ही ये मैच एक टॉप क्लास मैच होगा।
#1 एडम कोल
एडम कोल इस समय ना केवल WWE बल्कि रैसलिंग के सबसे अच्छे रैसलर हैं और उनका अनडिस्प्यूटेड एरा इस समय NXT में काफी धमाल मचा रहा है। वो इस समय NXT नार्थ अमेरिकन चैंपियन हैं और अगर ये और जॉन सीना एक साथ एक मैच में होंगे तो वो मैच कमाल ही होगा। वैसे भी ये अटकलें हैं कि एडम कोल समरस्लैम के बाद मेन रॉस्टर का हिस्सा बन सकते हैं। लेखक: शिखर गोयल; अनुवादक: अमित शुक्ला