#4 वैल्वेटीन ड्रीम
Ad
22 साल के वैल्वेटीन ड्रीम ना केवल माइक पर अच्छे हैं बल्कि वो NXT Takeover में अद्भुत मैच भी लड़ते हैं जिन्हें मैच ऑफ़ द ईयर कहा जा सकता है, और इससे बड़ी बात भला क्या होगी कि खुद जॉन सीना ने उनके साथ मैच लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
अगर ऐसा होता है तो उसके लिए ड्रीम को मेन रॉस्टर में जाना होगा और इस मैच की वजह से उन्हें वो मेन इवेंट स्टार वाली पहचान मिलेगी जिसके वो लायक हैं।
Edited by Staff Editor