WWE SummerSlam मैचों में जॉन सीना की 5 सबसे बड़ी हार

जॉन सीना का नाम प्रो रैसलिंग और गैर प्रो रैसलिंग फैंस के बीच किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। अपने कामों से सीना ने दुनिया भर में अपना नाम कमाया है। द रॉक के अलावा जॉन सीना ही ऐसे रैसलर होंगे, जिन्हें वो लोग भी जानते हैं जिनका प्रो रैसलिंग से कोई लेना देना नहीं है। द लीडर ऑफ सीनेशन साल 2002 से WWE का हिस्सा हैं और डेढ़ दशक के अपने करियर में उन्होंने कंपनी के ज्यादातर पीपीवी में मैच लड़े हैं और कई चैंपियनशिप अपने नाम की है। जॉन सीना और समरस्लैम का खास नाता रहा है, हालांकि ज्यादातर समरस्लैम मैचों में उन्हें हार का मुंह ही देखना पड़ा है। जॉन सीना के समरस्लैम करियर की 5 सबसे बड़ी हार पर एक नजर

Ad

WWE SummerSlam 2015- जॉन सीना vs सैथ रॉलिंस

youtube-cover
Ad

साल 2015 के समरस्लैम में यूएस चैंपियन जॉन सीना का सामना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ हुआ। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार डूअल चैंपियन बन सकता था। सैथ रॉलिंस और सीना दोनों ने ही अपने अपने सभी मूव्स का इस्तेमाल कर मैच जीतने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी किसी के हाथ नहीं लगी। सीना ने रॉलिंस को AA दिया, इसी वक्त रॉलिंस का पैर लगने से रैफरी गिर गए। उसके बाद समरस्लैम के होस्ट जॉन स्टुअर्ट रिंग में चेयर लेकर आए और उन्होंने चेयर से जॉन सीना पर हमला कर दिया। सैथ रॉलिंस ने मौके का फायदा उठाकर सीना को पैडीग्री दी और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशि के साथ साथ यूएस चैंपियन भी बने।

WWE SummerSlam 2016- जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स

youtube-cover
Ad

जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच जब भी मैच होता है तो मानों क्राउड में जान सी आ जाती है। फैंस जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के लिए पूरे जोश के साथ चैंट करने लगे हुए थे। मैच में जॉन सीना ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन एजे स्टाइल्स ने जल्द ही वापसी कर ली। जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को पिन करने की कोशिश की, पर एजे ने किक आउट कर दिया। एजे ने सीना पर उनका ही मूव AA लगाया, पर सीना ने किकआउट किया। दोनों स्टार्स ने अपने फिनिशर्स लगाए, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। आखिर में एजे स्टाइल्स ने सीना को स्टाइल्स क्लैश दिया और फिर फिनोमिनल फोरआर्म मारा, इससे जॉन सीना नहीं बच पाए और मैच में एजे स्टाइल्स की शानदार जीत हुई।

WWE SummerSlam 2011- जॉन सीना vs सीएम पंक

youtube-cover
Ad

2011 के समरस्लैम में WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए सीना और पंक का आमना सामना हुआ। इस मैच में ट्रिपल एच गेस्ट रैफरी की भूमिका निभा रहे थे। मैच के अंतिम समय में सीएम पंक ने जॉन सीना को गो टू स्लीप दिया और उन्हें पिन करने लगे और ट्रिपल एच ने 3 तक काउंट कर दिया, लेकिन हंटर का ध्यान इस बात पर नहीं गया कि सीना का पैर रोप पर टच कर रहा था और उन्होंने पंक को विजयी घोषित कर दिया। हार के बाद सीना ट्रिपल एच को कहते हुए दिखाई दिए कि उनका पैर रोप को छू रहा था।

WWE SummerSlam 2013- जॉन सीना vs डैनियल ब्रायन

youtube-cover
Ad

2011 के बाद एक बार फिर से समरस्लैम के मेन इवेंट में ट्रिपल एच गेस्ट रैफरी की भूमिका में नजर आए। रिंग में लड़ने वाले रैसलर्स जॉन सीना और डैनियल ब्रायन थे। मैच के अंत में डैनियल ब्रायन ने क्लीन तरह से जॉन सीना को रनिंग नी देकर मैच अपने नाम किया और उसके साथ ही वो पहली बार WWE चैंपियन भी बने थे। हालांकि उनकी यह ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और ट्रिपल एच के धोखे के कारण रैंडी ऑर्टन ने मनी इन द बैंक कैश इन कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

WWE SummerSlam 2014- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर

brock_cena_title_win_image (1)

समरस्लैम 2014 के मेन इवेंट मैच में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ। ये एकतरफा मैच था, जिसमें शुरु से लेकर आखिर तक ब्रॉक लैसनर का दबदबा था। हालांकि एकाध मौकों पर सीना ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वो नाकाफी साबित हुई। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने 15 सुप्लैक्स और 2 F5 मारकर जॉन सीना को ढेर किया। जॉन सीना के करियर की शर्मनाक हारों में इसे टॉप पर रखा जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications