WWE SummerSlam 2016- जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स
जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच जब भी मैच होता है तो मानों क्राउड में जान सी आ जाती है। फैंस जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के लिए पूरे जोश के साथ चैंट करने लगे हुए थे। मैच में जॉन सीना ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन एजे स्टाइल्स ने जल्द ही वापसी कर ली। जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को पिन करने की कोशिश की, पर एजे ने किक आउट कर दिया। एजे ने सीना पर उनका ही मूव AA लगाया, पर सीना ने किकआउट किया। दोनों स्टार्स ने अपने फिनिशर्स लगाए, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। आखिर में एजे स्टाइल्स ने सीना को स्टाइल्स क्लैश दिया और फिर फिनोमिनल फोरआर्म मारा, इससे जॉन सीना नहीं बच पाए और मैच में एजे स्टाइल्स की शानदार जीत हुई।
Edited by Staff Editor