वीडियो: 6 फेमस मूव्स जो अब जॉन सीना इस्तेमाल नहीं करते

जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, इस बात में किसी को कोई शक नहीं हो सकता। 2002 में डैब्यू करने के बाद से ही सीना ने कंपनी में अपनी खास जगह बनाई। उस दौरान WWE में लैजेंड्स की कोई कमी नहीं थी, लेकिन अपने शानदार काम और प्रोमो स्किल्स के दम पर सीना कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन गए। द लीडर ऑफ सीनेशन को हमने हजारों बार एटिट्यूड एडजस्टमेंट, फाइव नकल शफल, शोल्डर टैकल इस्तेमाल करते हुए देखा है लेकिन काफी सारे ऐसे मूव्स भी हैं, जिन्होंने जॉन सीना पहले इस्तेमाल किया करते थे, पर उन्होंने अब उन मूव्स का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। सीना पहले एक ऐसे मूव का इस्तेमाल करते थे, जोकि गोल्डबर्ग के जैकहैमर से मिलता जुलता था। दोनों मूव्स में अंतर था कि सीना अपने विरोधी को वर्टिकल सुप्लैक्स पॉजीशन में काफी देर रखते थे और फिर उनके नीचे गिरा देते थे। सीना ने आखिरी बार इस मूव का इस्तेमाल 2015 में यूएस ओपन चैलेंज के दौरान किया था। 16 बार के WWE चैंपियन सीना ड्रॉप किक का काफी हद तक अपने मैचों में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन करियर के शुरुआती दौर में वो रोप पर चढ़कर अपने विरोधियों को मिसाइल ड्रॉप किक का भी शिकार बनाते थे। सीना WWE में अपने शुरुआती समय में नैकब्रेकर मूव का भी इस्तेमाल किया करते थे। सीना आगे की तरफ झुके हुए रैसलर के पीछे से फ्लिप करके नैकब्रेकर लगाते थे।

youtube-cover