जॉन सीना और निकी बैला का बेकअप इस हफ्ते प्रो रैसलिंग और WWE की सबसे बड़ी खबर रही है। 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे सीना और बैला ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। माना जा रहा था कि दोनों ही सुपरस्टार्स मई महीने में शादी भी करने वाले थे, लेकिन शादी होने से पहले ही ये फेमस कपल अलग हो गया। बैला और सीना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ब्रेकअप के बारे में जानकारी दी थी। जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप के बाद पहली बार निकी की बहन ब्री बैला ने कोई बयान दिया। बुधवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में उन्होंने सीना को लेकर बात कही। ब्री ने लिखा हुआ था, "मैं जॉन सीना को हमेशा एक भाई की तरह ही प्यार करती रहूंगी। वो मेरे लिए एक परिवार की तरह हैं। सीना और निकी के बीच जो कुछ हुआ, उसकी वजह से मेरा दिल जरूर दुख रहा है।" दरअसल ब्री बैला ने इंस्टा स्टोरी एक न्यूज की वजह से शेयर की थी। People को दिए इंटरव्यू में एक करीबी सूत्र ने बताया था कि निकी बैला के साथ सीना के ब्रेकअप की वजह से वो सीना से काफी नाराज थीं और सीना का मारना चाहती थीं। इसके बाद ही ब्री ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि मैं कभी ऐसा कह ही नहीं सकती। निकी बैला और ब्री बैला का रिश्ता बेहद मजबूत है। दोनों ही बहनों ने WWE में अपनी काबिलियत से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। निकी बैला का रिश्ता जॉन सीना के साथ था, तो वहीं ब्री बैला की डेनियल ब्रायन से शादी हुई है। निकी और ब्री बैला दोनों WWE के रियलिटी शो 'टोटल डीवाज़' का बेहद अहम हिस्सा हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 के मैच के बाद रिंग में निकी बैला को प्रपोज़ किया था। सूत्रों से जानकारी मिली थी कि जॉन सीना ही इस ब्रेकअप की वजह हैं क्योंकि जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, वो काफी असहज महसूस कर रहे थे।