पिछले महीने जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप की खबर से WWE और एंटरटेनमेंट की दुनिया में भूचाल सा आ गया। 6 साल साथ रहने के बाद द लीडर ऑफ सीनेशन और फीयरलैस बैला ने अलग होने का मन बनाया। अफवाहों के मुताबिक, निकी और सीना के रिश्तों में पड़ी दरार का कारण शादी थी। रिपोर्ट्स सामने आई थी कि 16 बार के पूर्व चैंपियन सीना और सबसे लंबे समय तक डीवाज़ चैंपियन रहने वाली निकी बैला की शादी 5 मई के लिए तय हुई थी। निकी बैला के परिवार के करीबी सूत्र ने जानकारी दी थी कि जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, वैसे सीना काफी नर्वस हुए जा रहे थे और आखिर में यही उनके ब्रेकअप की वजह बनी। NoDQ वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, निकी बैला और जॉन सीना की शादी का पहले का प्लान सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, शादी की प्लानिंग का पूरा जिम्मा निकी बैला के हाथ ही में था। निकी बैला और जॉन सीना की शादी को जुलाई महीने में टोटल बैलाज़ शो के आखिरी एपिसोड के दौरान टेलीकास्ट किया जाता। निकी ने शादी से पहले बैचलर पार्टी करीब 1 हफ्ते तक अपने दोस्तों के साथ पेरिस में मनाई थी। अब 5 मई जा चुकी है और दोनों के बीच हुए ब्रेकअप की वजह से ये शादी नहीं हो पाई। 5 मई यानी कल सीना और निकी बैला ने सोशल मीडिया के जरिए अजीबोगरीब पोस्ट किए। निकी बैला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लिखा, "अपना हौसला मत डगमगाने दो, वरना क्राउन (ताज) गिर जाएगा।"
निकी बैला के अलावा जॉन सीना ने भी ट्विटर पर एक खास संदेश देते हुए पोस्ट किया। सीना ने ट्विटर पर मैसेज में लिखा, "जिंदगी में जब हम किसी एक काम को छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, तो आगे की तरफ ही बढ़ते हैं, भले ही उस रास्ते में कितनी भी रुकावटें ही क्यों ना आए।"