जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप की खबर ने पूरे रैसलिंग जगत को हिलाकर रख दिया था। रैसलमेनिया 33 में सीना ने निकी बैला को प्रपोज़ किया था और मई महीने के शुरुआती हफ्ते में ही दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन पिछले महीने सीना-बैला के ब्रेकअप की खबर सामने आई। Bodyslam.net और Cageside Seats के अनुसार, द फ्रैंचाइज़ प्लेयर ब्रेकअप से आगे बढ़ चुके हैं और वो किसी को डेट कर रहे हैं। रिंगसाइड न्यूज़ की मानें तो जॉन सीना WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला को डेट कर रहे हैं। हालांकि वेबसाइट ने ये भी कहा कि ये सिर्फ अफवाहें हैं। हॉलीवुड के एक गोपनीय सूत्र की वजह से जानकारी सामने आई थी कि सीना किसी को डेट कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, आने वाले समय में ही इस बात को लेकर कुछ ठोस बात सामने आ पाएगी। जल्द ही WWE का रियलिटी शो टोटल डीवाज़ आने वाला है, जिसमें जॉन सीना और बैला के ब्रेकअप के बारे में दिखाया जाएगाए। ऐसा भी हो सकता है कि ये सब खबरें सिर्फ और सिर्फ शो को प्रमोट करने के लिए प्लांट की गई हों। WWE में कभी भी, कुछ भी हो सकता है। जॉन सीना ने ब्रेकअप के कुछ समय बाद इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो निकी बैला को अब भी प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। निकी बैला और सीना एक दूसरे को पिछले 6 सालों से डेट कर रहे थे। रिलेशनशिप में आने के थोड़े टाइम बाद ही सीना और बैला WWE के पावर कपल बन गए थे। जॉन सीना और निकी बैला की शादी की तारीख 5 मई फिक्स की गई थी। लेकिन शादी की तारीख से पहले ही दोनों ने एक दूसरे से नाता तोड़ लिया। अब फैंस को टोटल डीवाज़ के एपिसोड का इंतजार करना होगा, तभी पता चल गया है कि आखिर इनके ब्रेकअप की क्या वजह रही।