जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप में इतने सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जितने किसी बॉलीवुड फिल्म में भी नहीं मिलते। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद जॉन सीना और निकी बैला पब्लिक में पहली बार साथ-साथ नजर आए हैं। TMZ की रिपोर्ट और उनके द्वारा पोस्ट की गई फोटो की मानें तो सीना और बैला को सैन डिएगो शहर की गलियों में एक साथ घूमते हुए देखा गया है।
दरअसल 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप होने के बाद ही खबरें सामने आ रही हैं कि क्या ये वाकई असली ब्रेकअप है या फिर टोटल बैलाज़ शो को प्रमोट करने के लिए स्किप्टेड ब्रेकअप है। 5 मई को जॉन सीना और निकी बैला की शादी की तारीख भी तय हो चुकी थी। शुरुआत में माना जा रहा था कि सीना शादी नजदीक आने की वजह से नर्वस हुए जा रहे थे और ये भी बात पता चली थी कि सीना अभी बच्चे नहीं चाहते हैं। जॉन सीना हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कह चुके हैं कि वो निकी बैला को प्यार करते हैं और हमेशा करते ही रहेंगे। जॉन सीना ने कहा था,"मैं काफी दुखी हूं कि ऐसा हुआ। चाहते नहीं थे लेकिन कुछ दिक्कतें थी जिस वजह से ये हुआ। ब्रेकअप के बाद पहली बार मैंने 15 दिनों की छुट्टी ली। मैं अकेला रहने लगा और रात में कुछ देर के लिए घर से निकल कर अंजान लोगों से बात करता था। मेरे दिल को बहुत धक्का पहुंचा। मैं अभी भी निकी बैला से प्यार करता हूं और उनसे शादी करना चाहता हूं लेकिन ये अब काफी मुश्किल हैं।क्योंकि परिस्थिति ऐसी हो गई है कि ब्रेकअप करना पड़ा। अब कोई उम्मीद भी नहीं है।" सीना के बयान के कुछ दिन बाद निकी बैला ने ब्रेकअप की वजह के बारे में बताते हुए कहा था, "जॉन सीना बहुत ही शानदार इंसान हैं, मैं उन्हें प्यार करती हूं और हम काफी अच्छे दोस्त हैं। जब भी आप शादी जैसे मुद्दों को लेकर आगे बढ़ते हैं, तो आपके सामने कई सारी नई बातें आती हैं, जो पहली सामने नहीं दिखती। मैंने महसूस किया कि अभी मुझे खुद पर काफी काम करना है। अगर मैं सही रहूंगी तभी हम ठीक रह सकते थे। जब शादी वाले दिन मैं हां करूंगी, उस दिन किसी भी बात को लेकर हिचकना नहीं चाहती।"