WWE का पावर कपल जॉन सीना और निकी बैला ने अपनी सगाई तोड़ दी है। दोनों ही सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी अपने करोड़ों चाहने वालों की दी। सीना और निकी बैला पिछले 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और पिछले साल हुई रैसलमेनिया 33 में जीत हासिल करने के बाद सीना ने बैला को प्रपोज़ किया था। यूएस विकली में जॉन सीना और निकी बैला ने ऑफिशियल तौर पर ये बताया कि दोनों के बीच रिलेशन अब नहीं रहा। इनके अनुसार,"ये फैसला लेना काफी कठिन था। हम दोनों एक दूसरे के बीच प्यार बनाए रखेंगे और एक दूसरे की हमेशा इज्जत करेंगे। हमने साथ में बहुत अच्छे पल बिताए है, जिनकी इज्जत हम हमेशा करेंगे।" खबरें सामने आ रही थी कि द लीडर ऑफ सीनेशन और बैला जल्द ही शादी करने वाले थे। लेकिन अब दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। जॉन सीना और निकी बैला के एक करीबी सूत्र ने 16 बार के WWE चैंपियन को ब्रेकअप की वजह माना है। जॉन सीना शादी और बच्चों को लेकर आश्वस्त नहीं थे, इस वजह से दोनों के रिश्तों में दरार पड़ गई। एक करीबी सूत्र ने पीपल्स मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया, "निकी बैला ने जॉन सीना को कभी किसी तरह का अल्टीमेटम नहीं दिया। शादी का समय जैसे-जैसे पास आ रहा था, जॉन सीना अपनी पहले जैसी जिंदगी की तरफ लौटना चाहते थे। जहां वो किसी भी चीज़ से पहले खुद को रखते थे। जॉन सीना ने कहा था कि उनकी लाइफ में पत्नी और बच्चों के लिए जगह नहीं है और शायद यही ब्रेकअप का कारण बना।"