PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन सीना और निकी बैला का ब्रेकअप स्क्रिप्टेड हो सकता है। रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो हो सकता है कि इन दोनों के बीच के ब्रेकअप की खबर WWE के रियलिटी शो टोटल डीवाज़ को फायदे पहुंचाने के लिए सामने लाई गई हो। पिछले महीने खबर सामने आई थी कि WWE के पावर कपल सीना और बैला ने ब्रेकअप कर लिया है और दोनों की शादी भी नहीं होगी। WWE के रियलिटी शो में नजर आने से पहले ही सीना और निकी बैला एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इन रिलेशन को शो में दिखाने के लिए 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन से परमिशन ली गई, जिसको लेकर सीना ने हामी भरी। द लीडर ऑफ सीनेशन को लगता था कि टोटल डीवाज़ पर उनके और निकी के साथ आने के WWE के अलावा निकी बैला को भी काफी फायदा होगा। टोटल डीवाज़ के हर साल नए सीज़न आते रहते हैं, जिसमें फैंस को सुपरस्टार्स की निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें पता चलती है। जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप की खबरों से टोटल डीवाज़ के लेेटेस्ट सीज़न को जबरदस्त फायदा हो सकता है। हाल ही में जॉन सीना और निकी बैला ने अपने ब्रेकअप को टोटल डीवाज़ के लिए शूट किया है, जोकि अगले सीजन में दिखाया जाएगा। सारी दुनिया के फैंस इस शो और खासकर उस एपिसोड को देखना चाहेंगे, ताकि उन्हें आइडिया हो जाए कि किस वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीना और बैला की ब्रेकअप की खबर सिर्फ टोटल डीवाज के लिए बनाई गई स्टोरी भी हो सकती है, ताकि फैंस की दिलचस्पी टोटल डीवाज़ में बढ़े। पहले माना जा रहा था कि जॉन सीना और पूर्व डीवाज़ चैंपियन निकी बैला की शादी मई के पहले हफ्ते में होनी थी, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा।