जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप के बाद से ही लगभग हर रोज़ नई-नई कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं। कभी जॉन सीना और निकी बैला साथ-साथ घूमते हैं, तो कभी सूत्रों के हवाले से खबर सेआती वो दोनों फिर से साथ आ रहे हैं। निकी बैला ने ट्वीट करके कहा, "हाल में सामने आई खबरें बेबुनियाद हैं। एक दिन में इन 'सूत्रों' से जरूर मिलना चाहूंगी।"
दरअसल निकी बैला की 'झूठी' खबरों को लेकर ये गुस्सा People.com वेबसाइट को लेकर हाल सकता है। इस वेबसाइट ने हाल ही में करीबी सूत्रों के हवाले से खबर चलाई थी कि शायद अब निकी बैला और जॉन सीना फिर से एक साथ आ रहे हैं। 34 साल की इस पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने ट्वीट के जरिए फिर से साथ आने की खबरों पर विराम लगा दिया है। पिछले महीने जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप की खबर ने पूरे रैसलिंग जगत को हिलाकर रख दिया था। 6 साल से एक दूसरे का साथ निभा रहे सीना और बैला की 5 मई को शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से करीब महीने भर पहले ही दोनों ने एक दूसरे का साथ छोड़ दिया और अलग हो गए। जॉन सीना कई बार इंटरव्यू के जरिए कह चुके हैं कि वो निकी बैला को अब भी प्यार करते हैं और कुछ ऐसी ही बात निकी बैला भी बयां कर चुकी है। इसी हफ्ते से WWE का रियलिटी शो टोटल बैलाज़ शुरु हुआ था, जिसमें निकी और ब्री बैला के ईर्द-गिर्द कहानी घूमती है। शुरुआत में माना जा रहा था कि इस शो को प्रमोट करने के लिए ब्रेकअप एक तरह का पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है। आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा कि वाकई दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ था या नहीं।