प्रो रैसलिंग ने अपनी रिपोर्ट में इस बार 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना के हॉलीवुड फ्यूचर के बारे में काफी बड़ी बातें कही हैं। कई हॉलीवुड की पिक्चर अभी जॉन सीना आगे करने वाले हैं। इसमें कई मूवी का बहुत बड़ा नाम है लेकिन शेजन मूवी का नाम इसमें नहीें शामिल है। शेजन मूवी दरअसल डीसी कॉमिक्स वर्ल्ड के करेक्टर पर आधारित है। वैसे ये 1940 में सबसे पहले प्रसारित की गई थी। असली करेक्टर 1972 में सामने आया था। इसके बाद से लगातार इसकी कॉमिक बुक्स आ रही है। रैसलिंग वर्ल्ड में इस बात की चर्चा है कि इस मूवी में मुख्य रोल जॉन सीना का है और वहीं इसमें विलेन का रोल द रॉक निभाएंगे। हालांकि इसके बारे में अभी कुछ ज्यादा पता नहीं है कि आगे क्या होना है लेकिन द रॉक का इसमें रहना पक्का हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये बात सामने आई है कि पिछले हफ्ते जॉन सीना फिल्म के डायरेक्टर से मिले थे। और उन्हें यहां बताया गया था कि उनका इस मूवी में ज्यादा लंबा रोल नहीं है। तो ये खबर जॉन सीना के लिए अच्छी नहीं है। क्योंकि उनकी आने वाली तीन मूवी में वो बड़े रोल में नजर आ रहे है। हॉलीवुड में काम करने के कारण जॉन सीना को नो मर्सी में रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें WWE से ब्रेक चाहिए था। अब इस बात का कुछ नहीं पता कि वो कब वापसी करेंगे। फैंस उम्मीद लगा रहे है कि सर्वाइवर सीरीज से पहले जरूर वो वापसी कर लेंगे।