एक ऐसी ख़बर जिसे शायद कोई भी WWE फैन या जॉन सीना फैन सच मानने को तैयार नहीं होगा, लेकिन ऐसा पता चल रहा है की जॉन सीना अब WWE में फुल टाइम काम नहीं करते हैं। इस बात का अंदाज़ा इस से लगा क्योंकि जॉन सीना अब धीरे-धीरे लाइव इवैंट में भी कम दिख रहे हैं। कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है जैसे अब जॉन सीना की उपस्थिती कम होती जा रही है। अभी तक WWE ने इस बात की पुष्टि नहीं की है की जॉन सीना किस रूप में काम कर रहे हैं, पर कहा जा रहा है की जॉन सीना को अब कम ही इस्तेमाल किया जाएगा, क्योंकि उन्हे अब साबित करने के लिए कुछ नहीं बचा है। वहीं दूसरी ओर WWE इस बात पर भी फोकस कर रही है की जॉन सीना को नए टैलंट को उभारने में इस्तेमाल किया जाए, मतलब आने वाले समय में जॉन सीना नए लोगों के साथ दुश्मनी में भी दिख सकते हैं। खैर आने वाले समय में कुछ भी हो, पर हम एक बात तो कह सकते हैं की जॉन सीना अगर टीवी पर कम दिखे तो इससे दर्शक निश्चित ही काफी नाराज़ होने वाले हैं। अब देखते हैं WWE आगे क्या फैसला लेती है।