सुपरस्टार जॉन सीना को क्रिसमस के पहले होने वाले WWE शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया

Ankit
f5803-1507178674-800

जॉन सीना को नवंबर में सर्वाइवर सीरीज के लिए एटवर्टाइज किया गया था । जिसके बाद अनुमान लगाया गया था कि सीना वापसी कर लेंगे और स्मैकडाउन का हिस्सा बन कर सामने आएंगे । अब सीना के लिए प्लान में बदलाव किया जा रहा है। सीना को अब सर्वाइवर सीरीज और लाइव इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। ये सभी शो क्रिसमस से पहले होने वाला है जबिक लाइव इवेंट्स क्रिसमस के बाद, लेकिन अब इसमें सीना शामिल नहीं होंगे । जॉन सीना ने नो मर्सी में रोमन रेंस के खिलाफ ऐतिहासिक मैच में हिस्सा लिया था। हालांकि सीना को बिग डॉग के सामने हार का सामना करना पड़ा था लेकिन मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने हाथ मिलाया। काफी हद तक लग रहा था कि सीना अब रिटायरमेंट ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीना की हार के बाद पूरा माहौल काफी भावुक हो गया था। जॉन सीना पर रोमन की जीत ने उन्हें WWE में बड़ा सुपरस्टार बना दिया है। सीना के पास काफी काम है जिसके चलते वो WWE टीवा पर कम दस्तक दे सकते हैं। इन कारणों की वजह से सीना को एडवर्टाइज नहीं किया गया है। bf5eb-1507179496-800 चलिए एक नजर डालते है कि क्रिस के बाद रॉ और स्मैकडाउन के किस तरह इवेंट्स होने वाला है- 26 दिसंबर- MSG,न्यू यॉर्क (रॉ) 27 दिसंबर-नैसो वैटरेन मेमोरियल कोलिजिम, (रॉ) 29 दिसंबर-टाइम्स यूनियन सेंटर, अलबैनी, न्यू यॉर्क (रॉ) 30 दिसंबर- एरिना इन ताम्पा (स्मैकडाउन) खैर, फैंस के लिए कंपनी ने लाइव इवेंट्स का इंतजाम कर दिया है लेकिन जॉन सीना अब लंबे वक्त के लिए सीना बाहर रहेंगे। अब सीना की तभी वापसी होगी जब वो अपना WWE के बागहर का काम पूरा कर लंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications