कुछ दिनों पहले एलान किया गया था कि एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू वापसी करते हुए फरवरी में होगा। ये रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का आखिरी पे-पर-व्यू होगा। इस बात की काफी उम्मीद है कि एलिमिनेशन चैंबर में जीतने वाले चैंपियन रैसलमेनिया में बतौर चैंपियन जाएगा। वैसे देखा जाए तो ये समय रोड टू रैसलमेनिया का होता है और ऐसे में कई सारे सुपरस्टार्स की वापसी होती है। टॉकिंग स्टिक रिज़ोर्ट एरिना की आधिकारिक वेबसाइड पर बताया गया है कि जॉन सीना एलिमिनेशन चैंबर का हिस्सा नहीं होंगे। इस बारे में आधिकारिक स्टेटमेंट में लिखा गया है, "फैंस के पास एलिमिनेशन चैंंबर पीपीवी में अपने स्मैकडाउन के फेवरेट स्टार्स को देखने का मौका होगा। इसमें रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, ब्रे वायट, द उसोज़, बैकी लिंच, मिज़, डॉल्फ जिगलर, नटाल्या, निकी बैला जैसे स्टार्स शामिल होंगे। WWE के लाइव इवेंट पेज पर जॉन सीना जनवरी में होने वाले स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज किया गया है। इसके अलावा सीना को 25 फरवरी को इलिनोइस में होने वाले इवेंट के लिए भी बुक किया गया है। जॉन सीना को आखिरी बार नो मर्सी PPV में देखा गया था। उसके बाद से वो अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। जॉन सीना के पास फिल्मों के काफी सारे ऑफर हैं। जॉन सीना द्वारा हाल ही में की गई साइनिंग से WWE के अधिकारी काफी गुस्से में हैं। जॉन सीना 10 नवंबर को SNL को होस्ट करेंगे। अटकले लगाई जा रही हैं कि वो अगले साल 2017 में सिर्फ 6 महीने ही रैसलिंग करते दिखेंगे। जॉन सीना फिलहाल 26 दिसंबर को मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट में डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में जर आएंगे। जॉन सीना के एलिमिनेशन चैंबर में ना आने की स्थिति में उनकी संभावित रैसलमेनिया फाइट को लेकर बिल्ड अप रॉयल रम्बल से शुरु हो जाएगा। सीना के इस पीपीवी में न होने की वजह से स्मैकडाउन रोस्टर को धक्का लगेगा।