विंस मैकमैहन से खुश नहीं है जॉन सीना

डेली रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन सीना और WWE के बीच कुछ अनबन चल रही है। ऑल रैसलिंग न्यूज ने इस खबर को आगे बढ़ाते हुए जानकारी दी कि WWE द्वारा गोल्डबर्ग की आधिकारिक वापसी की खबर सामने आने के बाद जॉन सीना खुश नहीं थे। जॉन सीना को लगता है कि विंस मैकमैहन ने उन्हें हल्के में लिया है। इसी कारण की वजह से जॉन सीना WWE से नाराज हैं। यहां ये बात नोट करने वाली है कि जॉन सीना की गोल्डबर्ग से कोई पर्सनल नाराज़गी नहीं है। जॉन सीना का मानना है कि उन्होंने भी ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और द रॉक जैसे पार्ट टाइम रैसलरों जैसा ही ट्रीटमेंट मिलना चाहिए। ब्रॉक लैसनर औऱ गोल्डबर्ग को एक लिमिटेड समय में काम करने के लिए काफी मोटी रकम दी गई। ऑल रैसलिंग न्यूज की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक WWE जॉन सीना को आधी से ज्यादा अपीयरेंस देने के लिए 10 मिलियन डॉलर दे रही है। जबिक ब्रॉक लैसनर को 6-8 मिलियन डॉलर कभी-कभार आने के लिए दिए जा रहे हैं। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि गोल्डबर्ग को कितना पैसा दिया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि गोल्डबर्ग काफी खुश हैं और वो आने वाले समय में भी अपीयरेंस देने के लिए राजी हो गए हैं। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग रॉयल रम्बल 2016 का भी हिस्सा होंगे। जॉन सीना के कंपनी छोड़ने की कोई बात सामने नहीं आई है और ना ही ऐसा होगी, लेकिन क्रिएटिव टीम अपने प्लैन के साथ तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया 33 के लिए अंडरटेकर के लिए जॉन सीना के अलावा किसी दूसरे अच्छे प्रतिद्वंदी के नाम को ढ़ूंढने की बात कही है। जॉन सीना चोट की वजह से रैसलमेनिया 32 में हिस्सा नहीं ले पाए थे, हालांकि वो एक रॉक के साथ एक सैगमेंट में जरुर नजर आए थे। फैंस उन्हें रैसलमेनिया 33 में जरुर देखना चाहेंगे।

youtube-cover