हाल ही में हुए रॉयल रम्बल में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की और 16वीं बार खिताब अपने नामकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड़ की बराबरी की। जॉन सीना फिर से चैंपियन बन गए हैं, लेकिन इस बात का ये मतलब नहीं है जॉन सीना रैसलमेनिया में बतौर चैंपियन जाएंगे। इस बात की गारंटी नहीं है।
जॉन सीना हॉलीवुड में अपने कामों को निपटाकर रॉयल रम्बल में जॉन सीना के खिलाफ चैंपियनशिप फाइट के लिए आए और खिताब जीता। अब जब वो चैंपियन हैं, तो काफी लोग इस बात पर अटकलें लगाए रहे हैं कि क्या रैसलमेनिया में रॉयल रम्बल मैच जीतने वाले रैंडी ऑर्टन के साथ सामने होगा भी या नहीं।
यह भी पढ़ें:WWE Elimination Chamber पे-पर-व्यू के लिए चैंपियनशिप मैचों का एलान
रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टज़र की रिपोर्ट के मुताबिक WWE चैंपियन जॉन सीना को लेकर प्लैन है कि वो रैसलमेनिया में बतौर चैंपियन नहीं जाएंगे। फिलहाल जो प्लैन सामने आ रहा है, उसके मुताबिक जॉन सीना, ब्रे वायट के हाथों एलिमिनेशन चैम्बर में खिताब गंवा देंगे। जिसकी वजह से रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट के बीच मैच हो सकता है।
वहीं जॉन सीना की बात करें, तो उनका सामना डॉल्फ जिगलर या फिर बैरन कॉर्बिन जैसे स्टार्स के साथ हो सकता है। बैरन कॉर्बिन के साथ जॉन सीना के मैच से बैरन को एक बड़े हील के रूप में स्थापित करने में मदद मिल सकती है। WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन लाइव का 'ब्रॉन स्ट्रोमैन' बन सकते हैं।
बैरन कॉर्बिन में एक बड़े हील बनने के सारे गुण मौजूद हैं। वो अच्छे एथलीट, अच्छे वर्कर और माइक पर उनका काम भी काफी अच्छा है। रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर जॉन सीना के खिलाफ जीत बैरन के करियर के लिए खास साबित हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो फैंस को रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना और अंडरटेकर की टक्कर नहीं देखने को मिलेगी।
Published 01 Feb 2017, 10:31 IST