Create

WWE रिंग में द रॉक की वापसी को लेकर जॉन सीना का अहम बयान सामने आया, कहा- जब चाहेंगे तब एंट्री करेंगे

WWE में द रॉक की वापसी को लेकर जॉन सीना का अहम बयान
WWE में द रॉक की वापसी को लेकर जॉन सीना का अहम बयान

WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने द रॉक की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। सीना ने कहा कि द रॉक (The Rock) की वापसी को लेकर उन्हें कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि जब वो चाहेंगे तब आ सकते हैं। सीना की हाल ही में रोमन रेंस के साथ राइवलरी हुई थी। सीना की हार हुई और 17वीं बार चैंपियनशिप जीतने का उनका सपना टूट गया। द रॉक की वापसी को लेकर भी लगातार चर्चाएं चलती रहती हैं।

WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE MITB पीपीवी में जॉन सीना ने वापसी कर सरप्राइज दिया था। इसके बाद रोमन रेंस को सीना ने चैलेंज किया। करीब एक महीने तक चली राइवलरी के बाद हुए मैच में सीना की हार हुई। द रॉक की WWE में वापसी को लेकर सीना ने कहा,

द रॉक ने यहां नाम कमाया और उन्हें किसी चीज का दबाव नहीं है। द रॉक WWE के बहुत बड़े फैन है। स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट में उनका बहुत बड़ा नाम है। एक फैन होने के नाते मैं भी द रॉक को WWE रिंग में देखना चाहता हूं। अब इसका मतलब ये नहीं कि मैं उन्हें वापसी के लिए कहूंगा। किसी को भी उन्हें नहीं बुलाना चाहिए। इस चीज का निर्णय खुद ही द रॉक को लेना चाहिए क्योंकि वो ये चीज डिजर्व करते हैं।

साल 2019 में SmackDown की 20वीं सालगिरह पर द रॉक WWE रिंग में आए थे। बैकी लिंच और बैरन कॉर्बिन के साथ उनका सैगमेंट हुआ था। द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच सभी फैंस देखना चाहते हैं। द रॉक और रेंस भी इस मैच को लेकर बयान दे चुके हैं। WWE ने जरूर मेगा इवेंट के लिए इस मैच को बचाकर रखा हुआ है। द रॉक इस साल के अंत में WWE रिंग में वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर मजा आ जाएगा।

द रॉक और जॉन सीना का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। दोनों जब रिंग में आते हैं तो फैंस की एनर्जी दोगुनी हो जाती है। फैंस चाहते हैं कि ये दोनों समय-समय पर WWE रिंग में नजर आएं। अब देखना होगा कि द रॉक रिंग में कब वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment