जॉन सीना ने फैंस द्वारा की जाने वाली आलोचना पर दिया करारा जवाब

Enter caption

खेलों में अक्सर कुछ खिलाड़ियों के पीछे फैंस हाथ धोकर पड़ जाते हैं। फिर भला वो खिलाड़ी अच्छा काम करे या बुरा, कुछ फैंस उनकी आलोचना करना नहीं छोड़ते। जॉन सीना के साथ भी सालों से यही होता आ रहा है। जिस समय सीना लगातार कंपनी का हिस्सा थे। उस दौरान फैंस उनकी आलोचन करते थे कि सीना की वजह से बाकी रैसलरों को मौका नहीं मिल पाता। अब सीना WWE से दूर हैं तब भी फैंस उनकी खिंचाई करने में कसर नहीं छोडते।

द लीडर ऑफ सीनेशन ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मीडिया पोडकास्ट में बातचीत करते हुए उनके पार्ट टाइम स्टेटस को लेकर की जारी आलोचना का जवाब दिया। जॉन सीना ने कहा, "बड़ी विचित्र बात है कि जो लोग मेरे ज्यादा समय तक WWE में रहने की आलोचना करते थे। अब वही लोग मेरे पार्ट टाइमर होने की बात पर बुराई करने लग जाते हैं। इससे एक बात पता चलती है कि आप कभी भी सबको खुश नहीं कर सकते। ऐसे लोग हर चीज़ में कोई ना कोई बुराई ढूंढने की कोशिश करते हैं।"

जॉन सीना ने बताया कि वो पार्ट टाइम रैसलर अपने एक्टिंग के कामों से नहीं बल्कि उम्र की वजह से बने हैं। सीना ने कहा, "41 साल की उम्र में पहले की तरह सब कुछ नहीं कर सकता। अगर आप बाकी रैसलरों जैसे क्रिस जैरिको, हल्क होगन जैसे रैसलरों पर भी नजर डालें, तो उन्होंने भी ब्रेक लिया है। ब्रेक ना लेकर लगातार रैसलिंग करने वाले की कैटेगरी में सिर्फ रिक फ्लेयर ही आते हैं।"

16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना पिछले कई महीनों से पार्ट टाइम रैसलर की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि सिर्फ चुनिंदा इवेंट्स में ही नजर आते हैं। रैसलिंग जैसे जोखिम भरे खेल में ढलती उम्र रैसलर के करियर से लेकर मैचों पर असर डालती है। जॉन सीना ने बिल्कुल सही बात कही है। फैंस को भी समझने की जरूरत है कि वो हमेशा के लिए रैसलिंग नहीं कर सकते।

Quick Links