द केल और जैकी ओ शो के साल के एपिसोड में सुपरस्टार जॉन सीना ने शिरकत की। उन्होंने यहां पर कई मुद्दों पर चर्चा की। खासतौर पर उन्होंने अपने एक्टिंग करियर और अमेरिका के राष्ठ्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपने विचार रखे। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति है। और वो सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल राष्ट्रपति है। राष्ट्रपति बनने से पहले ही वो काफी चीजों में चर्चा में थे। डोनाल्ड ट्रंप एक बिजनेसमैन है। और WWE फैंस भी उन्हें बहुत अच्छे से जानते है। क्योंकि रैसलमेनिया 23 में उन्होंने रैसलमेनिया में हिस्सा लिया था। इसके अलावा रैसलमेनिया 4 और 5 में उन्होंने शिरकत थी। वो विंस मैकमैहन के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। जब सीना से डोनाल्ड ट्रंप के काम को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि इसका जवाब देना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अमेरिका एक शक्तिशाली और निर्भिक कंट्री है, और ट्रंप आगे भी अमेरिका को इसी राह पर ले जाएंगे। जॉन सीना का कहना था कि," डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कंट्रोवर्सिलय बिजनेस को बंद कर दिया है। और मैं उनके बारे में कभी खुल के नहीं बोल सकता हूं। क्योंकि वो इस समय सबसे सम्मानित आदमी है। अगर में उनके किसी कंट्रोवर्सी के बारे में बात करूंगा तो वो अच्छी बात नहीं हैं। लेकिन समय सब बता देगा। वक्त के हिसाब से आदमी की क्षमता के बारे में पता चलता है। मुझे भी WWE में पहले कोई नहीं जानता था। मुझे भी कई साल लगे अपने आप को साबित करने में। तो देखते है आगे क्या होगा, वक्त सब बातों का जवाब दे देगा।" इसके अलावा जॉन सीना ने अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की । उन्होंने अपनी आने वाली मूवी के बारे में भी काफी कुछ बताया। रैसलमेनिया के बाद से जॉन सीना WWE में नजर नहीं आए है। लेकिन अब 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में वो वापसी कर रहे है।