WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने रॉ की शुरुआत की और फ्यूचर प्लान के बारे में बताया। हालांकि अपने सैगमेंट के दौरान सीना ने काफी कुछ रैसलमेनिया को लेकर बोला। वहीं एलिमिनेशन चैंबर प्लान के बारे में फैंस के सामने खुलकर अपने विचार रखे।
रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर कुछ दिनों में आने वाला है। जिसके लिए जॉन सीना पहले ही क्वालिफाइ कर चुके हैं। सीना ने रॉ में हुए फिन बैलर के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की थी जिसके बाद सीना बार बार बोल रहे है कि उनकी जीत पक्की है। रोड टू रैसलमेनिया पहले ही शुरु हो चुका है लेकिन एलिमिनेशन चैंबर के लिए स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाला है।
इस हफ्ते सीना ने रॉ का आगाज किया और बताया कि रैसलमेनिया एक सुपरस्टार के लिए कितना अहम होता है। रैसलमेनिया से ही एक बड़ा सुपरस्टार बनता है। उन्होंने कहा कि वो एलिनिमेशन चैंबर को जीत कर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ेंगे और अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो उनके लिए कुछ नहीं बचेगा। इस बात से ये कयास लगाया जा रहा है कि क्या सीना हार गए तो पीपीवी के बाद संन्यास ले लेंगे?
हालांकि इस हफ्ते सीना के प्रोमो में द मिज ने दखल दिया और बताया कि वो उन्हें हरा नहीं सकते हैं। इसके बाद एलान हुआ कि सीना और द मिज का मैच होगा और हारने वाले सुपरस्टार को चैंबर मैच में पहले स्थान पर एंट्री करनी होगी। मैच काफी जबरदस्त रहा और सीना ने द मिज को मात देकर उनकी मुसीबतें बढ़ा दी। अब द मिज चैंबर में सबसे पहले एंट्री करेंगे।
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 25 फरवरी को होने वाला है। इसके लिए रोमन रेंस, द मिज, जॉन सीना, इलायस , ब्रॉन स्ट्रोमैन और जगह बना चुके हैं अब देखना होगा कि इस जबरदस्त मैच को कौन जीतता है।
Published 13 Feb 2018, 09:47 IST