स्मैकडाउन में वापसी करने से पहले WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने ESPN में एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में सीना ने अंडरटेकर को रेसलमैनिया में फेस करने की भी बात की। उन्होंने यह भी चर्चा की कि किस तरह से स्मैकडाउन दिन पर दिन सुधरता गया है और आने वाले नए सुपरस्टार्स की बातें की। जब उनसे अंडरटेकर का सामना करने के बारे में बात की गई तो उन्होंने यह कह डाला कि अंडरटेकर से लड़ना आंद्रे द जाइंट से लड़ने के बराबर होगा क्योंकि दोनों ने बराबरी का सम्मान पाया है। जॉन सीना ने कहा कि मौका दिए जाने पर वे अंडरटेकर का सामना जरूर करना चाहेंगे। 15 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके सीना ने कहा- " अंडरटेकर एक दिग्गज हैं और उनके साथ लड़ना आंद्रे द जॉइंट से लड़ने के जैसा होगा क्योंकि आंद्रे जितनी इज्जत अंडरटेकर ने भी कमाई है। अगर आप पूछेंगे कि क्या मैं उनसे लड़ना चाहुँगा तो मेरा जवाब बेशक हाँ ही होगा" सीना ने यह बात भी की कि कैसे स्मैकडाउन एक वन मैन शो से आज एक बड़ा ब्रैंड बन चुका है। " मैंने हमेशा से कहा है कि हमें हमेशा से ही अपना बेस्ट देना चाहिए और आज इसी वजह से हम बहुत मेहनत कर रहे हैं। कुछ साल पहले तक स्मैकडाउन एक वन मैन शो था जिसमे एक सुपरस्टार बाकी सब सपोर्ट प्लेयर के साथ यह शो चलाता था । मगर आज इसमें कई कलाकार हैं।" नए सुपरस्टार्स के बारे में भी सीना ने बात की जो आज की तारीख में टॉप में चल रहे हैं जैसे एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, केविन ओवन्स, उन्होंने कहा- "मुझे लगता है आज हमारे पास बहुत ही एक्टिव रेसलर्स हैं और इन्होंने कंपनी को तरोताजा कर दिया है।" दो बार PWI रेसलर ऑफ़ द ईयर ने बताया कि उनको रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की कहानी के लिए या फिर जैसे उन्हें US चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन दी गयी थी, ऐसा कुछ स्टोरीलाइन के लिए रखा जा सकता है। " मैं किसी बात में अपना फॉकस नहीं रख रहा हूँ।वर्ल्ड चैंपियनशिप रिकॉर्ड के साथ बहुत कुछ किया जा सकता है। मैं 2015 की बात करूँ तो US चैंपियनशिप स्टोरी जैसा भी कुछ करने को तैयार हूँ।"