जॉन सीना ने बताया अपने संन्यास के बाद का प्लान

जॉन सीना हाल ही में वैरायटी के प्लेबैक पॉडकास्ट में मेहमान की तौर पर नज़र आए थे, जिसमे उन्होंने बताया कि उनके संन्यास लेने के बाद के प्लांस क्या हैं, रिंग में उनका सबसे यादगार पल कौन सा था और उनका WWE में फेवरेट मुकाबला कौन सा था। उन्होंने NXT की सफलता के बारे में भी बात की और यह संकेत दिया कि वे रिटायरमेंट के बाद परफॉरमेंस सेंटर का हिस्सा बनना चाहेंगे और युवा रैसलर्स को समय-समय पर गाइड करेंगे। रैसलमेनिया 33 के बाद से जॉन सीना WWE प्रॉग्रामिंग से गायब रहे हैं। वे फिलहाल अपनी हॉलीवुड मूवी द वाल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वे टीवी सीरीज अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीजन की भी शूटिंग कर रहे हैं। फैमिली फ्रेंडली शो होने के बाद भी सीना की गैरमौजूदगी में स्मैकडाउन की रेटिंग काफी काम रही रही हैं। गौरतलब है कि जॉन सीना को उनकी लॉन्ग टर्म पार्टनर निकी बैला के प्रपोजल की स्टोरीलाइन के बाद से WWE प्रोग्रामिंग से दूर रखा गया है। सीना ने पॉडकास्ट में बताया कि चूंकि वे ऑर्लैंडो में WWE के परफॉरमेंस सेंटर के काफी नज़दीक रहते हैं, इसलिए वे संन्यास के बाद समय-समय पर युवा रैसलर्स को बढ़ावा देने के लिए परफॉरमेंस सेंटर में जाना बेहद पसंद करेंगे। NXT की सफलता के बारे में बात करते हुए सीना ने कहा कि रॉ और स्मैक डाउन के बाद NXT, WWE का थर्ड ब्रांड बन चुका है। सीना ने रैसलमेनिया 33 में निकी बैला को किया हुआ मैरिज प्रपोज़ल को अपना रिंग के अंदर सबसे यादगार लम्हा बताया। हालांकि उन्होंने रैसलमेनिया 25 में शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के बीच हुई लैजेंडरी फाइट को उनके द्वारा देखा हुआ बेस्ट मैच बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वे WWE कभी छोड़ना नहीं चाहते और ऐसा सिर्फ तभी करेंगे जब उन्हें ऐसा करने के लिए कहा जाएगा। जॉन सीना के WWE प्रोग्रामिंग से जुलाई 4 तक बाहर रहने की उम्मीद है, हालांकि उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिससे लगा कि उनकी वापसी इससे पहले भी हो सकती है।

Ad

( रीचार्ज होने का वक्त आ गया गया है, अटलांंटा का खत्म हो चुका है, अब घर जाने का समय है।) जॉन सीना की गैरमौजूदगी में ब्लू ब्रांड के अन्य सुपरस्टार्स AJ स्टाइल्स, केविन ओवंस और शिंस्के नाकामुरा तो रैसलर्स रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि सीना की वापसी से ब्लू ब्रांड उनका इस्तेमाल किस तरह करता है। एक चीज़ तो तय है, ब्लू ब्रांड की रेटिंग्स उनकी वापसी से फिर से बढ़ने वाली हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications