जॉन सीना ने अपनी आने वाली फिल्म The Wall को प्रमोट करने के लिए Metro को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना ने एक ही टाइम पर रैसलिंग और एक्टिंग ने करने दिए जाने और रैसलिंग को लेकर अपनी बात की। जॉन सीना ने फिलहाल WWE से छुट्टी ली हुई है और वो WWE के बाहर शोज़ और फिल्मों में व्यस्तत हैं। जून से पहले जॉन सीना का कंपनी में आना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। अपनी रिटायरमेंट को लेकर सवाल किए जाने पर जॉन सीना ने जवाब देते हुए कहा, "परफॉर्मेंस के हिसाब से बात की जाए तो रैसलिंग बिजनेस युवा और नौजवान रैसलरों के लिए है। मैं अभी युवा नहीं हूं और ना ही ज्यादा बूढ़ा हूं। मैं फिलहाल रैसलिंग जारी रखूंगा। कंपनी को बताना है कि उन्हें कब मेरी सेवाएं नहीं चाहिए क्योंकि वो मेरा घर नहीं है"। निकी बैला के साथ रिलेशनशिप और उन्हें रैसलमेनिया 33 में प्रपोज़ करने की बात पर उन्हें कहा, "वो मेरे करियर का सबसे नर्वस मूमेंट था। मैं ना सिर्फ निकी बैला के रिस्पॉन्स को लेकर चिंतित था, बल्कि करीब 75 हजार से ज्यादा दर्शकों का क्या रिस्पॉन्स होगा, ये बात भी सोच रहा था। मुझे नहीं पता था कि फैंस किस तरह से रिएक्ट करेंगे। मैं फैंस के शानदार रिस्पॉन्स को लेकर हमेशा उनका ऋणि रहूंगा क्योंकि वो मेरे करियर का सबसे यादगार पल था"। जॉन सीना ने कहा कि भले ही उन्हें इन रिंग कम्पीटिशन से रिटायर होना पड़ा, लेकिन वो WWE के साथ हमेशा जुड़े हेंगे। जॉन सीना को लेकर अफवाहें हैं कि वो जून महीने में WWE में वापसी कर सकते हैं। लेकिन हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था कि स्मैकडाउन की लगातार गिरती हुई रेटिंग्स की वजह से WWE उन्हें जल्दी बुला सकती है। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने कंपनी को करीब डेढ़ दशक तक अपने कंधों पर आगे बढ़ाया है। ऐसे में अब को कंपनी के साथ ज्यादातर समय पार्ट टाइम रैसलर के रूप में नजर आएंगे।