Today के हाल में आए एपिसोड में जॉन सीना ने निकी बैला के साथ शादी को लेकर बातचीत की। सीना ने कहा कि अभी उन्हें अपने रिश्ते को लेकर कई मुद्धों को सुलझाना है। इसके अलावा सीना ने यह भी बताया कि टोटल डीवाज के नए सीजन के ट्रेलर में उनके और निकी बैला के बीच इंटिमेट इमोशनल मोमेंट क्यों दिखाया गया था। जॉन सीना और निकी बैला साल 2012 से एक साथ हैं और पिछले साल रैसलमेनिया में सीना और निकी बैला ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज और मरीस को हराया। इस मैच के बाद सीना ने बैला को सबके सामने प्रपोज किया था। टोटल डीवाज के सीजन 3 के प्रोमो में देखा गया था कि सीना और निकी बैला अपनी शादी को कॉल ऑफ कर रहे थे। सीना से कैथी ली और होडा कोट्ब ने इसके बारे में सवा पूछा, जिसके जवाब में सीना ने कहा कि हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मेरे और निकी के बीच में थोडें खराब दिन आए, लेकिन हमने जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में वो इसे टोटल बैला में दिखाना नहीं चाहते थे। इसका फैसला निकी और ब्री बैला ने लिया था। सीना ने निकी बैला के साथ शादी और वैलांटाइन डे को लेकर कहा, "वैलेंटाइंन डे आ रहा है और सबको इसको एंजॉ हैय करना चाहिए। अगर किसी चीज का आपकी जिंदगी में कोई मतलब है, तो आप उसको अच्छा करने के लिए रास्ता ढूंढ ही लेते हैं। मैं भी इसी बात पर पूरी तरह से यकीन करता हूं।" सीना और निकी बैला काफी समय से WWE में पार्ट टाइमर की भूमिका में ही नजर आ रहे हैं। निकी बैला ने हाल ही में विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया था। इसके अलावा उम्मीद की जा सकती है कि सीना औऱ बैला दोनों ही रैसलमेनिया 34 के लिए किसी बड़ी भूमिका में नजर आएंगे।