16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में Digital Spy को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना ने अपने करियर से जुड़े ढेर सारे मुद्दों को लेकर बात की, जिसमें उनकी आने वाली फिल्म 'फर्डिनेंड' और WWE में संभावित हील किरदार को लेकर बात की। जॉन सीना ने बताया कि दुनिया भर के रैसलिंग फैंस उनके हील टर्न के बारे में काफी समय से मांग कर रहे हैं। सीना ने बताया कि अगर वो हील बन भी गए तो भी फैंस किसी अन्य चीज़ को लेकर उनके खिलाफ हो जाएंगे और शिकायत करने लगेंगे। "इतने सालों में मैंने एक बात सीखी है कि अगर मैं बदलाव भी लेकर आया तो फैंस किसी और चीज़ की वजह से मेरे खिलाफ हो जाएंगे। उन ऐसे फैंस को कभी खुश नहीं कर पाऊंगा। इसके अलावा हील बनने की वजह से उन लोगों को भी धोखा दूंगा जोकि मेरी सही में परवाह करते हैं।" आपको बता दें कि जॉन सीना आखिरी बार WWE में सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान नजर आए थे, जिसमें कि वो सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच का हिस्सा थे। साल 2017 में जॉन सीना का WWE शैड्यूल काफी हल्का रहा है और कंपनी में इस साल आते-जाते रहे हैं। जॉन सीना का सर्वाइवर सीरीज़ मैच खुश खास नहीं रहा था। वो टीम स्मैकडाउन का हिस्सा थे। मैच में उनके ज्यादा प्रभाव डालने से पहले ही उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। समरस्लैम से पहले जॉन सीना की WWE में वापसी फ्री एजेंट के रूप में हुई थी। समरस्लैम तक वो स्मैकडाउन टीम का हिस्सा था, जबकि उसके बाद वो रॉ में चले गए और रोमन रेंस के खिलाफ अपनी दुश्मनी को शुरु किया। नो मर्सी पीपीवी में रोमन रेंस का सामना जॉन सीना के साथ हुआ, इस मैच में जॉन सीना को द बिग डॉग से हार का सामना करना पड़ा था और वो ब्रेक पर चले गए थे।