WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने रिंग करियर के भविष्य को लेकर दिया बयान

Ankit

Popcorn with Peter Travers के हाल ही के एपिसोड में सुपरस्टार जॉन सीना ने दस्तक दी और कई सारे मुद्दों पर बात की । सीना ने बताया कि उन्हें वास्तव में रैसलिंग के बाद प्लान बनाने की जरुरत है। इसके अलवा सेंसेशन लीडर ने खुद को प्रो-फुटबॉल लैजेंड टॉम ब्राडी से खुद की तुलना की। सीना ने WWE में जब से कदम रखा है उसके बाद से वो कंपनी के टॉप स्टार बने हुए है। आज भी सीना की कंपनी के फेस के रुप में देखे जाते है। वहीं रोमन रेंस के हाथों हार के बाद सीना ने रेंस को उनकी विरासत सौंप दी थी। वहीं सीना हाल फिलहाल काफी रैसलिंग कर रहे हैं, रिंग के बाहर के प्रोजेक्ट से वक्त निकाल कर सीना ने रिंग में काफी समय बिताया है जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि सीना कब तक रिंग में लड़ते रहेंगे। वहीं अपने इंटरव्यू में सीना ने कहा कि उनको सही मायनों में रैसलिंग के बाद अपने करियर के बारे में सोचना पड़ेगा। सीना ने खुद को NFL के दिग्गज टॉम ब्राडी जैसा बताया। "मैं ये काम लगभग 16 साल से कर रहा हूं लेकिन ये मैं रोज नहीं कर रहा था। मुझे लग रहा है कि मैं टॉम की श्रेणी में आ गया हूं। मैंन अभी किस जगह हूं मुझे ये नहीं पता लेकिन ये कब खत्म होगा इसका भी मैं कुछ कह नहीं सकता। "

Ad
इसके अलवा सीना ने बताया कि WWE के रिंग के लिए फैसला धीरे-धीरे लेना होगा। हालांकि काफी समय से अफवाहें आ रही थी कि सीना हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स के कारण WWE से संन्यास ले सकते हैं लेकिन सीना बार बार अपनी दस्तक देकर खबरों को गलत साबित करते हैं। कुछ दिन पहले हुई रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर के खिलाफ सीना का मैच हुआ जिसमें डैडमैन ने सिर्फ 165 सेकेंड्स में सीना को हरा दिया।
Ad
Ad
खैर, बताया जा रहा है कि सीना WWE टीवी से कुछ वक्त का ब्रेक ले सकते हैं। अब देखना होगा कि 16 बार के पूर्व चैंपियन कब और कैसे वापसी करते हैं। आपको बता दे कि 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में सीना बनाम ट्रिपल एच का मैच होने वाला है।
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications