Popcorn with Peter Travers के हाल ही के एपिसोड में सुपरस्टार जॉन सीना ने दस्तक दी और कई सारे मुद्दों पर बात की । सीना ने बताया कि उन्हें वास्तव में रैसलिंग के बाद प्लान बनाने की जरुरत है। इसके अलवा सेंसेशन लीडर ने खुद को प्रो-फुटबॉल लैजेंड टॉम ब्राडी से खुद की तुलना की। सीना ने WWE में जब से कदम रखा है उसके बाद से वो कंपनी के टॉप स्टार बने हुए है। आज भी सीना की कंपनी के फेस के रुप में देखे जाते है। वहीं रोमन रेंस के हाथों हार के बाद सीना ने रेंस को उनकी विरासत सौंप दी थी। वहीं सीना हाल फिलहाल काफी रैसलिंग कर रहे हैं, रिंग के बाहर के प्रोजेक्ट से वक्त निकाल कर सीना ने रिंग में काफी समय बिताया है जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि सीना कब तक रिंग में लड़ते रहेंगे। वहीं अपने इंटरव्यू में सीना ने कहा कि उनको सही मायनों में रैसलिंग के बाद अपने करियर के बारे में सोचना पड़ेगा। सीना ने खुद को NFL के दिग्गज टॉम ब्राडी जैसा बताया। "मैं ये काम लगभग 16 साल से कर रहा हूं लेकिन ये मैं रोज नहीं कर रहा था। मुझे लग रहा है कि मैं टॉम की श्रेणी में आ गया हूं। मैंन अभी किस जगह हूं मुझे ये नहीं पता लेकिन ये कब खत्म होगा इसका भी मैं कुछ कह नहीं सकता। "