जॉन सीना ने अपने चाइना दौरे पर काफी खुलके बातें की, वो चाइना में WWE को प्रोमोट कर रहे हैं। और इसी कड़ी में उन्होने एक सवाल का जवाब दिया जो सब सुनना चाहते हैं। जब उनसे पूछा गया की उनका ड्रीम मैच कौन सा है, तो उन्होने कहा,"मुझे पता है की मैं खुद को हमेशा टैस्ट करते रहना चाहता हूँ, मैं हमेशा देखना चाहता हूँ की मैं कितना काबिल हूँ। "चाहे कोई नया हो या पुराना मैं हमेशा अपना सौ पर्सेंट देता हूँ। मुझे पता है की रोमन रेन्स ने काफी अच्छा किया है, मुझे ये भी पता है की उन्होने कम समय में काफी नाम कमा लिया है। मैं देखना चाहूँगा की वो कितने अच्छे हैं।" वैसे तो ये सीना ने बस रिपोर्टर की बात का जवाब ही दिया था, लेकिन इससे कहा जा सकता है की WWE आने वाले समय में कुछ भी कर सकती है, शायद सीना और रेन्स के बीच कोई दुश्मनी बढ़ाई जाए। आने वाले समय में जो भी हो पर निश्चित ही ये सबके लिए एक ड्रीम मैच है। लोगों को इस मैच का हमेशा इंतज़ार रहेगा। पर इस मैच के लिए इनमें से किसी को नेगेटिव रोल में आना ही पड़ेगा।