WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने GQ में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सोशल मीडिया के जरिए फैंस उनसे काफी सवाल कर रहे हैं। फिलहाल सीना का मैच रुसेव के खिलाफ बैटलग्राउंड पीपीवी में फ्लैग मैच होने वाला है। जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 से ब्रेक कर लेकर काफी बार मीडिया के सामने आए हैं और कई सवालों का जवाब दिया है। 40 साल के सीना को अब कुछ फैंस पार्ट-टाइमर रिंग परफॉर्मर के रुप में देख रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर सफाई देते हुए सीना खुद को आज भी एक फुल टाइम रैसलर ही मानते हैं।
जॉन सीना की इस वीडियो में सोशल मीडिया पर हुए सवाल जवाब मौजूद हैं। वहीं इस वीडियो में एक फैन से सुपरस्टार जॉन सीना के सवाल किया अगर रैसलमेनिया में उनका मैच अंडरटेकर के खिलाफ होता तो उस मैच को कौन जीतेगा ? सीना ने कहा कि " मैंने कभी डैडमैन के खिलाफ रैसलमेनिया में मैच नहीं लड़ा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मैच हो , जीत उस मैच में उनकी ही होगी। " जॉन सीना ने अंडरटेकर के खिलाफ मैच पर अपनी प्रतिक्रिया साफ कर दी है। वहीं अब जॉन सीना की निगाहें की बैटलग्राउंड में रुसेव के खिलाफ मैच पर है। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के लिए अभी तक समरस्लैम पीपीवी के लिए कोई भी विरोधी तय नहीं किया गया है। आपको बता दें की जब से सीना ने ब्लू ब्रांड में वापसी की है तभी से कयास लगाया जा रहा है कि सीना चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के खिलाफ मैच के लिए जै सकते हैं। इस बार के स्मैकडाउन के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और सीनी की दोस्ती देखने को मिली। दोनों ने मिलकर , केविन ओवंस और रुसेव की जोड़ी को मात दी। देखना होगा कि बैटलग्रांउड के बाद सीना समरस्लैम में किसके खिलाफ लड़ते हैं।