जॉन सीना ने हाल ही में Sports Illustrated के साथ इंटरव्यू किया। इंटरव्यू के दौरान सीना ने रोमन रेंस, रैसलमेनिया 33 के मैच और अपने रिंग गीयर के बारे में अपने विचार रखे। सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर निकी बैला के साथ टीम बनाकर रैसलमेनिया 33 में द मिज़ और मरीस के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ा था। मैच जीतने के बाद सीना ने निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज़ किया था। निकी बैला को रिंग में प्रपोज़ किए जाने के बाद इस बात की चर्चा दुनिया भर में हुई। 16 बार के WWE चैंपियन कंपनी से ब्रेक लेकर अपनी हॉलीवुड की फिल्मों Daddy's Home 2 और The Wall को लेकर व्यस्त हैं। 40 साल के जॉन सीना ने बताया कि क्यों वो बाकी रैसलरों की तरह ट्रैडिशनल रिंग गीयर नहीं पहनते। जॉन सीना ने रिंग गीयर को लेकर कहा, "शिंस्के नाकामुरा को कॉस्ट्यूम और अपीयरेंस उनकी पर्सनैलिटी से मेल खाती है। अगर उन्हें हम ट्रैडिशनल रिंग गीयर में देखें, तो उनकी पर्सनैलिटी पहले जैसी नहीं रहेगी। ट्रैडिशनल रिंग गीयर काफी रैसलरों पर शानदार लगता है, इसमें रैंडी ऑर्टन का नाम प्रमुख है। रोमन रेंस अपनी इन रिंग गीयर में शानदार लगते हैं। मैं शॉर्ट्स, टी-शर्ट औऱ कैप लगाकर आता हूं, क्योंकि ये मुझपर शूट करती है"। रोमन रेंस के बारे में सवाल किए जाने पर सीना ने कहा, "रेंस बिजनेस को काफी अच्छे तरीके से हैंडल कर रहे हैं। वो खुद ही चीजों पर नजर बनाए हुए हैं। वो उन लोगों में से नही हैं, जो मुझे आकर पूछें कि आगे क्या होगा? वो कंपनी का अगला 'जॉन सीना' बनने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ रोमन रेंस बनने पर है।" सीना के रैसलमेनिया 33 मैच को लेकर काफी सारे फैंस की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि काफी सारे लोगों ने कहा था कि उनका और द अंडरटेकर का सामना होना चाहिए। लेकिन आखिर में उन्हें और निकी बैला को रैसलमेनिया मूमेंट मिला। आपको बता दें कि जॉन सीना को 4 जुलाई को होने वाली स्मैकडाउन के लिए एडवर्टाइज किया गया है, लेकिन अफवाहें है कि वो जल्द भी वापसी कर सकते हैं।