WWE सुपरस्टार हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे। इस दौरान जॉन सीना ने प्रेस के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान जॉन सीना से पूछा गया कि किस कारण से WWE बैन्वा का सम्मान नहीं करती और क्यों उनका किसी भी चीज़ में नाम तक नहीं लिया जाता। सीना ने कहा कि WWE क्रिस बैन्वा का नाम इस वजह से नहीं लेती ताकि कंपनी में बाकी लोगों के लिए एक उदाहरण सेट किया जा सके कि अपनी गलतियों के लिए वो खुद ही जिम्मेदार होंगे। आपको बता दें कि क्रिस बैन्वा को WWE और प्रोफेशनल रैसलिंग इतिहास के सबसे अच्छे रैसलरों में गिना जाता है। लेकिन 22 जून, 2007 को उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी थी और उसके कुछ दिन बाद उन्होंने खुद को भी मौत के घाट उतार दिया था। 2007 में हुए घटना के बाद से ही WWE क्रिस बैन्वा का किसी भी स्तर पर जिक्र नहीं करती। जॉन सीना से क्रिस बैन्वा को लेकर सवाल किया गया, जिस बारे में सीना ने जवाब देते हुए कहा, "ये बड़ा ही कठिन सवाल है। हम बहुत बार किसी शख्स की काबिलियत और उसकी क्षमता में फंसे रह जाते हैं। ये स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की एक बड़ी समस्या है।" "कई बार लोग गलत काम करते हैं, लेकिन अपने प्रोफेशन में अच्छा करने की वजह से कई बार उनकी गलतियां छिप जाती है। मेरा मानना है कि किसी भी शख्स को अपने द्वारा किए गए गलत काम के लिए खुद ही जिम्मेदार होना चाहिए। कंपनी द्वारा क्रिस बैन्वा से जुड़ी जिन भी बातों पर प्रतिबंध लगा है, वो बाकी रैसलरों के लिए एक सबक की तरह है।" जॉन सीना पहले भी कई इंटरव्यूज़ में कह चुके हैं कि वो रिंग से रिटायर होने के बाद WWE से जुड़े रहना चाहेंगे। फिलहाल जॉन सीना ने 3 महीने के गैप के बाद इस हफ्ते वापसी की और स्मैकडाउन के अगले पीपीवी बैटलग्राउंड में उनका सामना रुसेव के साथ होगा।