जॉन सीना ने हाल ही में Al Arabiya English के साथ बातचीत की उसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। रैसलमेनिया 34 में उनके प्रतिद्वंदी के बारे में पूछे जाने पर सीना ने कहा कि वो किसी का भी सामने करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा सीना ने अपनी एक्टिंग के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे वो खुद को मानसिक तौर पर तैयार करते हैं। जॉन सीना ने WWE में काफी सालों से हैं और वो जल्द ही कंपनी के सबसे बड़े फेस बन गए। हाल ही में उनसे यह जिम्मेदारी रोमन रेंस ने अपने कंधे पर उठा ली। सीना अब WWE में एक पार्ट टाइमर के तौर पर नजर आते हैं और वो हॉलीवुड में अपना करियर रहे हैं। इसके अलावा वो टीवी शो और रिएलिटी शो में भी नजर आते हैं। सीना ने रैसलमेनिया 34 में अपने विरोधी के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं कभी भी अपने विरोधी नहीं चुनता। मैंने यह बात ऐज और क्रिश्चियन के पॉडकास्ट में भी बोली है। अगर आपको अच्छा करना है, तो हमेशा हर चीज के लिए तैयार रहे।" वैसे तो सीना ने हमेशा ही लाइव दर्शकों के सामने ही परफॉर्म करना पसंद किया है, लेकिन अब वो एक शानदार एक्टर भी बन गए हैं और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी होती है। सीना के मुताबिक WWE यूनिवर्स द्वारा मिलने वाली नेगेटिव रिएक्शन ने उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत बनाया। सीना ने हाल ही में एनिमेटिड फिल्म फर्दिनेंद में काम किया था, जिसमें उनके काम की काफी सराहना हुई। सीना जोकि आखिरी बार WWE में सर्वाइवर सीरीज में नजर आए थे, अब वो क्रिसमस के दिन होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में नजर आने वाले हैं, जहां वो रोमन रेंस को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। सीना की एक खास बात यह भी है कि वो कभी भी किसी भी चीज से भागते नहीं है और शायद इसी वजह से वो WWE के इतने बड़े सुपरस्टार बन पाए हैं।