पूर्व WWE चैंपियन और फैंस के फेवरेट जॉन सीना ने हाल ही में The Ellen Show में दस्तक दी और वहां बताया कि क्यों रैसलमेनिया में विमेंस का मेन इवेंट मैच काफी खास था। सीना ने बताया कि ये इसलिए भी पसंदीदा बना क्योंकि फैंस पीपीवी में चाहते थे कि उन्हें बैकी-रोंडा और शार्लेट का मैच देखने को मिले और वैसा ही हुआ। रैसलमेनिया 35 अब इतिहास के पन्नों में अपनी जगह बना चुका है क्योंकि पहली बार विमेंस का मेन इवेंट हुआ, जिसमें बैकी लिंच ने रॉ की विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी जबकि स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट को ढेर कर डबल चैंपियनशिप को जीता। इसके अलावा जॉन सीना भी अपने पुराने अवतार डॉक्टर ऑफ ठगनोमिक्स में इलायस के सैगमेंट में नजर आए थे। हाल ही में जॉन सीना The Ellen Show पर गेस्ट के तौर पर पहुंचे जहां उन्होंने जैना डेवन से बातें की। इसी दौरान सीना ने रैसलमेनिया के हेडलाइन को लेकर काफी कुछ बताया। The power of Becky Lynch. @jennadewan @BeckyLynchWWE @JohnCena @TheEllenShow #TheMan #Becky2Beltshttps://t.co/N6Qx6DGfoW pic.twitter.com/b07Gp1SrZ4— Joe. (@BeckyFanJoe) April 19, 2019जॉन सीना ने ये भी बताया कि तीन विमेंस सुपरस्टार्स ने रैसलमेनिया का अंत किया जो काफी खास पल था क्योंकि फैंस जो देखना चाहते थे वहीं उन्हें देखने को मिला। पहली बार रैसलमेनिया के इतिहास में विमेंस का मेन इवेंट मैच हुआ। इससे ये साबित हुआ कि विमेंस भी मेन इवेंट को संभाल सकती हैं। विमेंस को फैंस मेन इवेंट में देखना चाहते थे।इन्हीं चीजों ने इतिहास रचा और खास पल बनाया। हालांकि फैंस भी इसे इसलिए देखना चाहते थे क्योंकि उन्होंने सुना था कि बैकी लिंच जीतने वाली हैं।खैर, रैसलमेनिया का मेन इवेंट फैंस को काफी पंसद आया था। अब बैकी लिंच डबल चैंपियन हैं और लेसी इवांस के खिलाफ उनका फिउड लगभग शुरु हो गया है। अब देखना होगा कि कब बैकी लिंच अपना टाइटल डिफेंड करती हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं