"मैं उस समय एक गैरेज में रहा था"- WWE दिग्गज John Cena ने अपने पुराने दिनों को किया याद 

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने रेसलिंग रिंग से जुड़ी हुई मजेदार कहानी बताई
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने रेसलिंग रिंग से जुड़ी हुई मजेदार कहानी बताई

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने अपने काम से हमेशा प्रभावित किया है। वह आज के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं लेकिन एक समय उनकी स्थिति ऐसी नहीं थी। उन्होंने हाल में एक शो के दौरान बातचीत में अपने पुराने दिनों को याद किया और अपने शुरुआती दिनों के बारे में सबको बताया।

Ad

जॉन सीना ने 2002 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज का जवाब देकर मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। वह जीतने में असफल रहे थे लेकिन उनके "रूथलेस एग्रेशन" ने सबको प्रभावित किया था। 46 वर्षीय जॉन हाल में The Late Show with Stephen Colbert पर अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने आए थे। यहां पर उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा,

"मैं उस समय वेनिस, कैलिफोर्निया में एक गैरेज में रह रहा था और मैंने रेसलिंग को एक हॉबी के तौर पर पिक किया था। मुझे नहीं मालूम था कि मैं अपने जीवन के साथ क्या करने वाला हूं। मैं सीएचपी एग्जाम फेल कर चुका था और एक पुलिस अधिकारी नहीं बन सकता था। उस समय मैंने एक रिंग देखी और सोचा कि मैं इसको एक हॉबी के तौर पर करूंगा, और इससे ज्यादा मैंने कुछ भी नहीं सोचा था। मैं वीकेंड्स पर एक सुपरमैन की तरह रहना चाहता था। उसके बाद मुझे WWE से ब्रूस प्रिचर्ड का फोन आया क्योंकि वह ही उस समय टैलेंट रिलेशंस को देखा करते थे। उन्होंने कहा कि जॉन हम आपको साइन करना चाहते हैं और इसके लिए हम आपको साल के $12,500 डॉलर्स देंगे। मैंने तुरंत ही अपनी नौकरी को छोड़ दिया और एक नए बच्चे की तरह शुरुआत की।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज John Cena ने हाल में एक सुपरस्टार की फोटो साझा की

जॉन सीना अपने सोशल मीडिया पर अमूमन रेसलर्स की फोटो को साझा करते रहते हैं। वह इस दौरान कुछ लिखते नहीं है जिससे फैंस अपने अलग कयास लगाने लगते हैं। इस बार उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो की फोटो साझा करके लोगों को बात करने पर मजबूर कर दिया है।

जॉन इससे पहले ऑस्टिन थ्योरी और सोलो सिकोआ को 2023 में आगे करने का काम कर चुके हैं। फैंस यह कयास लगाने लगे हैं कि क्या जॉन अब डॉमिनिक के साथ एक मैच लड़ना चाहते हैं। WrestleMania 40 अब बेहद नजदीक है और इसलिए यह कयास लगने स्वाभाविक हैं क्योंकि इसे एक टीज के तौर पर देखा जा रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications