'मेरे पास पैसे नहीं थे और अपनी कार में रहता था'- WWE दिग्गज John Cena ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर दहल उठेगा आपका दिल

Pankaj
WWE दिग्गज जॉन सीना ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज जॉन सीना ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

WWE: जॉन सीना (John Cena) ने WWE में जिस तरह का करियर बनाया, वो किसी भी युवा रेसलर के लिए अपना सफर शुरू करने का सपना होता है। हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में सीना ने कंपनी में आने से पहले के अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की। शायद उनके द्वारा कही गई बातों को सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे।

सीना एक दशक से अधिक समय तक WWE का फेस रहे और ये उनके लिए एक असाधारण उपलब्धि थी। वो फैंस के बीच हमेशा बने रहे, हालांकि उनके करियर की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ही मैच में उन्हें कर्ट एंगल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में उन्होंने जो प्रदर्शन किया था उसकी सभी ने तारीफ की थी। सीना ने हार के बाद भी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन गए।

Hart to Heart के हालिया एपिसोड में सीना ने अपने जीवन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा,

मैं शुरूआत में बहुत असफल रहा। मैं अपनी कार में रहता था। मैंने कैलिफ़ोर्निया हाईवे पेट्रोलिंग परीक्षा दी लेकिन सफलता नहीं मिली। मैं एक पुलिस वाला बनने वाला था लेकिन असफल रहा। फिटनेस का हर रास्ता मेरे लिए फेल हो गया। मुझे याद है मैं हरमोसा बीच में शार्की नामक जगह पर उछल रहा था और शार्की के ठीक बगल में एक पिज्जा स्थान था। उनके पास एक शर्त थी कि यदि आप उनका पूरा पिज्जा खा सकते हैं तो आपको यह मुफ्त में मिलेगा। मैं वहां हर रात एक पूरा पिज्जा खाता था इसलिए मुझे पैसा नहीं देना पड़ता था क्योंकि मेरे पास उस समय देने के लिए पैसे भी नहीं थे।

WWE Money in the Bank 2023 में John Cena ने की थी धमाकेदार एंट्री

सीना अब WWE के साथ-साथ हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। हॉलीवुड में बिजी होने के कारण WWE रिंग में वो कम नज़र आते हैं। हाल ही में Money in the Bank में उनका शानदार सैगमेंट हुआ था। लंदन के फैंस को उन्होंने अचानक आकर तोहफा दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now