रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड निकी बैलो को शादी के लिए प्रपोज किया था। और अब वो साल 2018 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन जॉन सीना ने अब ये खुलासा किया है कि जल्दी बच्चा पैदा नहीं करेंगे। मतलब वो जल्द पिता नहीं बनना चाहते है। और वो इतनी जल्दी फैमिली भी नहीं बढ़ाना चाहते है। जॉन सीना ने कहा की पिता बनना उनके लिए सबसे बड़ा डर है। US weekly को दिए एक इंटरव्यू में इस 16 बार के चैंपियन ने कहा की, मैं अभी बदलना नहीं चाहता हूं। मैं अभी ऐसा ही रहना चाहता हूं। क्योंकि मुझे नहीं पता की मैं एक अच्छा पिता बन पाऊंगा या नहीं। और ये मेरा सबसे बड़ा डर है। पिछले 5 साल से निकी बैला और जॉन सीना एक दूसरे को डेट कर रहे थे। रैसलमेनिया 33 में इन्होंने इंगेजमैंट की थी। मिज और मरीस को हराने के बाद ये शानदार पल रैसलमेनिया में हुआ था। सीना ने निकी को प्रपोज किया था। घुटने के बल उन्होंने अंगूठी निकी को दी थी। निकी बैला ने भी जॉन सीना के प्रपोजल को स्वीकार किया था। इससे पहले साल 2009 में जॉन सीना ने अपनी बचपन की दोस्त एलिजाबेथ से शादी की थी। लेकिन इनके बीच सब कुछ सही नहीं रहा और साल 2012 में इनका तलाक हो गया था। इंटरव्यू में सीना ने निकी बैला के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया की काफी व्यस्त शिड्यूल होने के कारण वो अभी इन सब में ध्यान नहीं दे पा रहे है लेकिन साल 2018 के अंतिम तक वो शादी कर लेंगे। हालांकि उन्होंने कोई तारीख इसके लिए नहीं बताई। इससे पहले भी कई इंटरव्यू में जॉन सीना ने कहा था की वो बच्चा पैदा नहीं करना चाहते है। और उधर निकी बैला के अनुसार, वो जॉन सीना के खिलाफ नहीं जाएंगी और जो वो कहेेंगे वो ही मान्य होगा। रैसलमेनिया के बाद 4 जुलाई को वापस आकर जॉन सीना और रूसेव के बीच फ्यूड शुरू हो गई है। बैटलग्राउंड पीपीवी में इन दोनों के बीच फ्लैग मैच होगा। इसके बाद WWE जॉन सीना और जिंदर महल के बीच चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करवाना चाहता है। अगर सीना बैटलग्राउंड में रूसेव को हरा देते है तो फिर वो जिंदर महल को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। और उधर निकी बैला भी अभी गर्दन की चोट से जूझ रही है। फिलहाल WWE में अभी उनका आना काफी मुश्किल है।