WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बार फेमस सुपरस्टार जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) को ट्रिब्यूट दिया। इस हफ्ते जॉनी गार्गानो का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। फाइटफुल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जॉनी गार्गानो WWE के साथ अब कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाएंगे। जॉनी गार्गानो फ्री एजेंट बन चुके हैं। कई रिपोर्ट्स में ये बात पहले ही कही गई थी कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद जॉनी गार्गानो कंपनी छोड़ देंगे।जॉनी गार्गानो का WWE कॉन्ट्रैक्ट इस हफ्ते खत्म हो गयाजॉन सीना हमेशा सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हैं लेकिन कोई कैप्शन नहीं देते हैं। फैंस इसके बाद खुद इन तस्वीरों का मतलब पता करते हैं। NXT WarGames में जॉनी गार्गानो खास रिंग गियर के साथ नजर आए थे। जॉन सीना ने जॉनी गार्गानो की वो ही तस्वीर पोस्ट की है। View this post on Instagram Instagram Postजॉनी गार्गानो इस हफ्ते NXT को भावुक अंदाज में गुडबॉय कहने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जॉनी गार्गानो ने काफी इमोशनल प्रोमो इस बार दिया। अपने फ्यूचर को लेकर कोई बड़ा बयान उन्होंने नहीं दिया। अगले साल फरवरी में जरूर वो पिता बनने वाले हैं। इस हफ्ते ग्रेसन वॉलर ने जॉनी गार्गानो के ऊपर खतरनाक अटैक शो के अंत में किया। WWE NXT में जॉनी गार्गानो ने अभी तक जबरदस्त काम किया है। कई अच्छे मैचों में वो शामिल रहे। पिछले कुछ सालों में NXT के टॉप सुपरस्टार बनकर जॉनी गार्गानो उभरे हैं।जॉन सीना इस समय हॉलीवुड में बिजी है। कुछ महीने पहले WWE में भी वो नजर आए थे। रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रही थी। हालांकि रेंस के साथ मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जॉन सीना ने ट्वीट कर कहा था कि वो जल्द ही दोबारा एंट्री करेंगे। अगले साल किसी बड़े इवेंट में एक फिर धमाकेदार एंट्री जॉन सीना की हो सकती है। जॉनी गार्गानो अब फ्री एजेंट के रूप में नजर आएंगे। यानी की वो किसी अन्य कंपनी में अब जल्द ही नजर आ सकते हैं। कुछ समय बाद AEW में डेब्यू कर जॉनी गार्गानो फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।