जॉन सीना और जिंदर महल के बीच मैच के लिए समरस्लैम के लिए प्लान बनाए जा रहे हैं। जॉन सीना रैसलमेनिया 33 के बाद से ही नज़र नहीं आए हैं, जहां उन्होंने निकी बैला के साथ टीम बनाकर मिज और मरीस की टीम को मिक्स टैग टीम मैच में हराया था। जॉन सीना लंबे ब्रेक के बाद 4 जुलाई को स्मैकडाउन लाइव में वापसी करेंगे और वो जिंदर महल के साथ कहानी में आ सकते हैं। हालांकि WWE चैंपियनशिप प्रोग्राम बैटलग्राउंड पीपीवी तक मॉर्डन डे महाराजा और दूसरे स्टार्स के बीच कहानी चल रही है। WWE को अभी भी इस बात पर फैसला करना है कि महल की फिउड रैंडी अॉर्टन के साथ खत्म करनी है, या एजे स्टाइल्स के साथ मिनी फिउड को शुरु करना है। क्रिएटिव टीम ने पहले ही केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स की कहानी को अलग कर दिया था, जब उन्होंने शिंस्के नाकामुरा ने पूर्व युनिवर्सल चैंपियन को पिन किया था। तीन अलग मौकों पर पिन करने के बाद अब इन दोनों के बीच यूएस टाइटल के लिए मैच देखने को मिल सकता है। WWE अगर ओवंस Vs नाकामुरा की बुकिंग को आगे बढाती है, तो स्टाइल्स बैटलग्राउंड में जिंदर महल या फिर बैरन कॉर्बिन से भिड़ सकते हैं। जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को रैंडी अॉर्टन के खिलाफ स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक में डिफेंड करेंगे, जोकि सेंट लुईस से लाइव आएगा। ऐसा लग रहा कि WWE जिंदर महल को WWE चैंपियन के तौर पर लंबा रन देना चाहती है, कंपनी का पहने प्लान अॉर्टन को पूरे समर के लिए चैंपियन बनाए रखना था, लेकिन अंत में बैकलैश पीपीवी के कुछ दिनों पहले महाराजा को चैंपियन बनाने का फैसला किया गया। इंडियन मार्केट को देखते हुए सीना और महल के बीच मैच कंपनी के सबसे अच्छा होगा, क्योंकि इंडिया में इन दोनों की ही फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।