जॉन सीना ने मास्क पहनकर एक्सरसाइज़ की

जॉन सीना WWE के उन चुनिंदा रैसलरों में शामिल हैं, जो भले ही रिंग के अंदर हों या बाहर, पूरे जी-जान से मेहनत करते हैं। जॉन सीना WWE में रेगुलर रहने और ना रहने पर जिम कभी नहीं छोड़ते। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की। ट्विटर पर साझा की गई वीडियो में जॉन सीना 240 किलो का स्क्वॉट्स (वजन से साथ दंड-बैठक) करते हुए नजर आ रहे हैं। सीना ने इस दौरान एक काले रंग का मास्क पहना हुआ है। दरअसल 4 मई को दुनिया भर के कई देशों में 'स्टार वॉर्स डे' मनाया जाता है। स्टार वॉर के नाम से हॉलीवुड में काफी सारी फिल्में बनी हैं। बाहर के लोग इस दुनिया छुट्टी लेकर स्टार वॉर्स फिल्म के अलग-अलग किरदारों की कॉस्ट्यूम पहनते हैं।

Ad

सीना ने वीडियो में डार्थ वेडर किरादर का मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। स्क्वॉट्स करने के बाद सीना आगे की तरफ बढ़े और बाद में एक तलवार हाथ में ली। उसके बाद सीना ने गुस्से में मास्क उतारकर गिरा दिया। जॉन सीना किसी खास मौके या पीपीवी के बड़े मैच से पहले इस तरह एक्सरसाइज़ करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। द लीडर ऑफ सीनेशन आखिरी बार WWE के ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में नजर आए थे। जिसके ओपनिंग मैच में सीना ने ट्रिपल एच को मात दी थी। इससे पहले सीना का रैसलमेनिया में अंडरटेकर के साथ सिंगल्स मैच में सामना हुआ था। उस मैच में जॉन सीना को करीब 3 मिनट में ही टेकर से हार का सामना करना पड़ा था। रैसलमेनिया 34 के बाद से ही जॉन सीना रॉ या स्मैकडाउन में नजर नहीं आए हैं। उनके द्वारा WWE से ब्रेक लेने को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा सकती है कि सीना समरस्लैम में जरुर आएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications