Amp 103.7 ने हाल ही में सुपरस्टार जॉन सीना का इंटरव्यू लिया। इसके बाद उन्होंने इस इंटरव्यू के कुछ अंश हाइलाइट किए। जॉन सीना ने यहां पर अपने जीवन से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। उऩ्होंने अपनी खुद की हैबिट के बारे में बताया और साथ ही इस बात का भी खुलासा किया की वो हर रोज 30 मिनट अपने शरीर के बालों को देते है यानि की हर दिन वो 30 मिनट में अपने बॉडी के बालों को हटाने में लगाते है। इस समय जॉन सीना WWE के सबसे बड़े फेस है। इस समय वो WWE के अलावा और हॉलीवुड में भी अपना टाइट दे रहे है। अवॉर्ड शो में भी वो बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। वर्ल्ड रैसलिंग में जॉन सीना की बॉडी सबसे खास मानी जाती है। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। जॉन सीना ने ही रिंग की तस्वीर बदल दी। उन्होंने रिंग में कई कल्चर को बदल दिया। उन्हें देखते हुए कई सुपरस्टार ने अपनी बॉडी में काफी बदलाव किया। जॉन सीना के शरीर में एक भी बाल नहीं है। यहीं वजह है कि उनकी बॉडी और भी खास दिखती है। इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना ने बताया की वो बाल हटाने के लिए काफी अच्छी क्रीम और रेजर उपयोग करते है। जिसकी वजह से उनका शेप काफी अच्छा लगता है। ये सब इसलिए होता है क्योंकि रोज वो इसके लिए अलग से 30 मिनट देते है। जॉन सीना का कहना था कि," काफी छोटी उम्र में मैंने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जब में 15 और 16 साल का था। तभी मुझे लगा की ये सब करने से बॉडी और अच्छी लगती है और शेप खास बनता है। मुझे इसमें बुरा लगता था। इस वजह से मैंने ये काम शुरू किया। इसके बाद मुझे काफी अच्छा लगने लगा था। मैं रोज इसमें 30 मिनट देता हूं। और कभी-कभी तो एक घंटा लग जाता है"।