केजसाइट शीट्स के अनुसार जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच को लेकर कई बातें अभी चल रही है। समरस्लैम में इनके मैच को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है। इनके मैच को लेकर संदेह कुछ ज्यादा ही अभी चल रहा है। रैसलमेनिया 34 में अंडरेटकर और जॉन सीना का मैच हुआ था। 5 मिनट में ये मैच खत्म हो गया था। फैंस अब चाहते है कि ये मैच लंबा चले। समरस्लैम में इस मैच के होने की उम्मीद है। अब इन दोनों के लैजेंड का मैच यहां होता नहीं दिखाई दे रहा है। पिछले साल समररस्लै में जॉन सीना ने बैरन कॉर्बिन का मुकाबला किया था। तो इस बार भी उम्मीद है कि फिर से उनका मैच यहां होगा।
जॉन सीना का इस समय शिडूयल कुछ खास WWE में नहीं है। वो बाहर के प्रोजेक्ट में बहुत ज्यादा व्यस्त है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में वो नजर आए थे। वहां ट्रिपल एच के साथ मुकाबला उनका हुआ था। अगर समरस्लैम में का वो हिस्सा नहीं होंगे तो ये चौंकाने वाली बात होगी। क्योंकि समरस्लैम WWE का बड़ा इवेंट होता है। 19 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। मैच कार्ड में पहले से कई बड़े मैच शामिल है। अगर अंडरटेकर और जॉन सीना का मैच इस कार्ड में शामिल हो जाता है तो फिर शो को चार चांद लग जाएंगे। समरस्लैम में अभी तीन हफ्ते बांकी है। बिल्डअप के लिए पूरा समय है। रैसलमेनिया के वक्त भी मात्र तीन हफ्ते इस मैच का बिल्डअप हुआ था।
अंडरेटकर की बॉडी भी अभी काफी फिट है। रूसेव के साथ ग्रेटस्ट रॉयल रंबल में उनका मुकाबला हुआ था। यहां वो फिट लग रहे थे। तो समरस्लैम में भी वो फाइट कर सकते है। खैर अभी समरस्लैम को काफी वक्त बचा हुआ है। और उम्मीद है कि ये मैच होगा। फैंस भी ये मैच एक बार और देखना चाहते है।
Edited by Staff Editor